/newsnation/media/media_files/2025/12/30/ind-w-vs-sl-w-2025-12-30-22-18-27.jpg)
IND W vs SL W
IND W vs SL W 5th T20: भारतीय महिला टीम ने पांचवे और आखिरी टी20 मैच में श्रीलंका को 15 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में श्रीलंका का 5-0 से क्लीन स्वीप किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 175 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की टीम 7 विकेट पर 160 रन ही बना सकी. श्रीलंका के लिए हासिनी परेरा और इमेशा दुलानी ने अर्धशतक लगाया, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सकीं.
श्रीलंका की रही थी अच्छी शुरुआत
भारत के दिए 176 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम ने 7 रन के स्कोर पर कप्तान चमारी अथापथु के रूप में पहला विकेट गंवाया था, लेकिन इसके बाद हासिनी परेरा और इमेशा दुलानी के बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई, जिसके बाद लगा कि शायद श्रीलंका की टीम यह मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लेगी, लेकिन फिर श्रीलंका की टीम लगातार विकेट गंवाती रही.
इमेशा दुलानी और हासिनी परेरा का अर्धशतक लगा बेकार
इमेशा दुलानी 39 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं. इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए. इसके बाद ओपनर हासिनी परेरा भी पवेलियन लौट गईं. हासिनी परेरा ने 42 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेलीं, जिसमें 8 चौका और एक छक्का शामिल रहा. इसके अलावा रश्मिका सेवंडी 8 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहीं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं. श्रीलंका की टीम 7 विकेट पर 160 रन ही बनी सकी और टीम इंडिया ने 15 रन से मैच अपने नाम कर लिया. भारत के लिए दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी को 1-1 सफलता मिली.
5⃣ matches
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 30, 2025
5⃣ victories 👏#TeamIndia complete an emphatic series sweep with a 15-run win in Trivandrum 🥳
Scorecard ▶️ https://t.co/E8eUdWSQXs#INDvSL | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/tV5VlXq5GB
ऐसी रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी
टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 175 रन बनाए. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 48 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली. वहीं अरुंधति रेड्डी ने 18 गेंद पर 27 रन और अमनजोत कौर ने 11 गेंद पर 21 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए चमारी अथापथु, रश्मिका सेवंडी और कविशा दिलहारी ने 2-2 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: ये हैं साल 2025 में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी, टॉप पर पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us