भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड की महिला टीम को आठ रन से हरा दिया।
मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा तो भारत की महिलाओं ने सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा की 38 गेंदों में 48 रनों की बदौलत अपने 20 ओवरों में चार विकेट पर 148 रन बनाए।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 25 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली।
इसके बाद भारतीय टीम ने घरेलू टीम को आठ विकेट पर 140 रनों पर ही रोक दिया। पूनम यादव ने अपने चार ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर: भारत 20 ओवर में 148/4 (स्मृति मंधाना 20, शैफाली वर्मा 48, हरमनप्रीत 31; एन साइवर 1/20)। 20 ओवर में इंग्लैंड महिला 140/8 (टैमी ब्यूमोंट 59, हीथ नाइट 30; पूनम यादव 2/17)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS