भारतीय टीम श्रीलंकाई धरती पर खेलेगी श्रीलंका और बांग्लादेश से त्रिकोणीय सीरीज

भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 2018 में त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। हालांकि, एसएलसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि यह त्रिकोणीय सीरीज वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी या टी-20 प्रारूप में।

भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 2018 में त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। हालांकि, एसएलसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि यह त्रिकोणीय सीरीज वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी या टी-20 प्रारूप में।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
भारतीय टीम श्रीलंकाई धरती पर खेलेगी  श्रीलंका और बांग्लादेश से त्रिकोणीय सीरीज

भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 2018 में त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। हालांकि, एसएलसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि यह त्रिकोणीय सीरीज वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी या टी-20 प्रारूप में।

Advertisment

एसएलसी के अध्यक्ष थिलांगा सुमातिपाला ने कहा, 'बोर्ड की तकनीकी समिति और क्रिकेट समिति इस बात पर विचार कर रहे हैं, लेकिन हम इसे टी-20 प्रारूप में खेलना चाहेंगे। यही समझौता हुआ था।'

यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को कंगारू टीम का सपोर्टिंग स्टाफ करार दिया

यह त्रिकोणीय सीरीज 'निदाहास ट्रॉफी' में मार्च, 2018 में श्रीलंका की मेजबानी में खेली जाएगी। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि भी नहीं हुई है कि इस त्रिकोणीय सीरीज के आयोजन के लिए श्रीलंका के भारत दौरे के कितने मैचों को रद्द किया गया है।

आईसीसी के 'फ्यूचर टूर प्रोग्राम' के अनुसार, श्रीलंका को अगले साल मार्च में भारत दौरे पर पांच एकदिवसीय और एक टी-20 मैच खेलना है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें- INDvsAUS: धोनी के बिना रांची में डेब्यू टेस्ट मैच खेलने उतरेगी भारतीय टीम, पिच दिखा सकती है अपना कमाल

सुमातिपाला ने कहा कि भारत दौरे के दौरान खेले जाने वाले कुछ मैचों को 'निदाहास ट्रॉफी' में प्रभावी रूप से पारित किया जाएगा। इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी सचिव राहुल जौहरी का कहना है कि बोर्ड इस तय कार्यक्रम पर काम कर रहा है।

Source : IANS

INDIA srilanka Tri Series Nidhas Trophy
Advertisment