logo-image

शोएब अख्तर ने भारत की तारीफ करते हुए कहा- इंडिया युद्ध नहीं पाक के साथ करना चाहता है काम

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (shoaib akhtar) का मानना है कि भारत तो पाकिस्तान के साथ काम करने के लिए मरा जा रहा है और वह इस्लामाबाद से कभी युद्ध नहीं करना चाहता है.

Updated on: 16 Mar 2020, 11:29 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (shoaib akhtar) का मानना है कि भारत तो पाकिस्तान के साथ काम करने के लिए मरा जा रहा है और वह इस्लामाबाद से कभी युद्ध नहीं करना चाहता है. अख्तर ने एक टीवी चैट शो में कहा, 'भारत बहुत ही बेहतरीन जगह है और वहां के लोग भी बहुत ही अच्छे हैं. मुझे तो कभी ऐसा नहीं लगा कि उन्हें पाकिस्तान (Pakistan) से कोई दुश्मनी है या किसी तरह का युद्ध चाहिए, लेकिन जब कभी भी मैं उनके टीवी को देखता हूं तो ऐसा लगता है मानो कल ही युद्ध होने वाली है.'

उन्होंने कहा, 'मैं भारत के काफी जगहों पर गया हूं और उस देश को बहुत ही पास से देखा है. आज मैं यह कह सकता हूं कि भारत पाकिस्तान के साथ काम करने को मर रहा है.'

भारत से बहुत उम्मीद है वो कोरोना वायरस को रोकने में होगा कामयाब

कोरोनावायरस के मुद्दे पर पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'मुझे उम्मीद है भारत इस घाटे को आने नहीं देगा. मैं उम्मीद करता हूं कि वो बेहतर करें, लेकिन जो कुछ भी इस वक्त हो रहा है वो तो बहुत ही दुर्भाग्यशाली है.'

इसे भी पढ़ें:Video: Corona का डर धोनी को नहीं रोक सका घर में, बाइक लेकर निकले सड़कों पर !

डर-19 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की जीत पर की थी शोएब ने तारीफ

बता दें कि शोएब अख्तर आए दिन भारत की तारीफ करते नजर आते हैं. वो अपने ही देश को समय-समय पर आईना दिखाते हैं. हाल ही में अंडर-19 विश्व कप सेमीफाइनल (U19 World Cup semi-final) में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली जीत के बाद शोएब अख्तर ने भारतीय टीम की तारीफ की थी.

और पढ़ें:कोरोना के खतरे को देखते हुए BCCI मुख्यालय पर लगेगा ताला, घर से काम करेंगे कर्मचारी

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, पाकिस्तान की अंडर-19 टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई. यह एक अच्छा प्रयास था लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए यह काफी नहीं. पाकिस्तान ने बहुत खराब फील्डिंग की. अंडर-19 के खिलाड़ी होने के बावजूद आप फील्डिंग के दौरान छलांग नहीं लगा सकते? वे फाइनल में पहुंचने के हकदार नहीं थे.