New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/09/ind-vs-zim-3rd-t20-playing11-77.jpg)
Team India( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Team India( Photo Credit : Social Media)
IND vs ZIM 3rd T20 : भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 10 जुलाई को खेला जाएगा. दोनों टीमें हरारे में आमने-सामने होंगी. इस मैच में टीम इडिया की प्लेइंग11 बदल जाएगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम के हिस्सा रहे शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल टीम से जुड़ गए हैं. इन तीनों खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना भी लगभग तय है. ऐसे में अभिशेक शर्मा की प्लेइंग11 से छुट्टी हो सकती है.
अब प्लेइंग11 चुनना बनेगा सिरदर्द
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग11 का चयन करना कप्तान शुभमन गिल और कोच वीवीएस लक्ष्मण के लिए आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि अभिषेक शर्मा ने अपने करियर के दूसरे ही इंटरनेशनल मैच में शतक लगाकर खुद को साबित किया है. लेकिन यशस्वी जायसवाल करीब एक साल से टी20 में भारत के लिए ओपनिंग कर रहे हैं और उनका प्रदर्शन भी कमाल का रहा है. ऐसे में अभिषेक को बाहर किया जा सकता है. वहीं शिवम दुबे को प्लेइंग11 में मौका मिल सकता है. संजू सैमसन का बतौर विकेटकीपर बल्लेबाजा खेलने भी तय माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir : टीम इंडिया के हेड कोच बनने पर आया गौतम गंभीर का रिएक्शन, कह दी दिल को छूने वाली बात
गेंदबाजी में बदलाव की संभावना नहीं
वहीं तीसरे टी20 मैच में इस बात की कम संभावना है कि गेंदबाजी में कोई बदलाव हो. मुकेश कुमार और आवेश खान ने अबतक इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. स्पिन डिपार्टमेंट में वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई ने अच्छी बॉलिंग की है. शिवम दुबे भी तेज गेंदबाजी कर सकते हैं. इसके अलावा कप्तान के पास रियान पराग और यशस्वी जायसवाल का भी विकल्प रहेगा.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार.
1-1 से बराबरी पर है सीरीज
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे ही मैच में टीम इंडिया ने वापसी की और जीत अपने नाम की. अब ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ पहुंची है.
Source : Sports Desk