logo-image

IND vs ZIM: भारत-जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे आज, जानें कब और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और जिम्बाब्वे सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क (Sony Network) पर पर किया जाएगा. फैंस सोनी नेटवर्क पर अलग-अलग भाषाओं में यह मैच देख सकते हैं.

Updated on: 18 Aug 2022, 08:33 AM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम इस वक्त जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) पर है. जहां आज (18 अगस्त) से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करेंगे. केएल राहुल लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. वहीं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant), ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. साल 2016 के बाद पहली बार भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है. यह सीरीज एशिया कप से ठीक पहले खेला जा रहा है. ऐसे में यह सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

केएल राहुल की टीम में वापसी

केएल राहुल लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. आईपीएल (IPL) के बाद से उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. ऐसे में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से पहले केएल राहुल इस सीरीज के जरिए अपनी लय वापस पा सकते हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम के युवाओं की टीम खेलने उतरेगी. हालांकि शिखर धवन (Shikhar Dhawan)  जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: ZIM vs IND: शिखर धवन और केएल राहुल में जानिए बतौर कप्तान कौन भारी

सोनी नेटवर्क पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग 

भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का तीनों मुकाबला हरारे (Harare) के सुपर स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. इस सीरीज का सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 12: 45 बजे से प्रसारित (Live Streaming) किया जाएगा. इस सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क (Sony Network) पर पर किया जाएगा. फैंस सोनी नेटवर्क पर अलग-अलग भाषाओं में यह मैच देख सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको फोन (Phone) और लैपटॉप (Laptop) में देखना हो तो आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप (Sony LIV app) पर भी देख सकते हैं. 

DD Sports पर भी देखें लाइव स्ट्रीमिंग 

इस सीरीज का सीधा प्रसारण (Live Streaming) डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) चैनल पर भी किया जाएगा. इसके अलावा जियो टीवी (Jio TV) पर भी आप इस मैच को फ्री में देख सकते हैं.  जियो टीवी में आप सोनी के सभी चैनल मुफ्त में देख सकते हैं. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत:  केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान),  शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, दीपक चाहर.