/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/15/gallery-rohit-sharma-24.jpg)
india vs westindies t20 series rohit sharma t20 world cup 2022( Photo Credit : Twitter)
IND vs WI 1st T20 : आईपीएल मेगा ऑक्शन हो चुका है. सभी टीमें अपनी अब प्लेइंग 11 बनाने में लग चुकी हैं. और प्लेयर्स भी अपने नेशनल टीम में ध्यान लगा रहे हैं. अगर भारतीय टीम की बात करें तो भारत और वेस्टइंडीज की सीरीज चल रही है. उम्मींद है कि मेगा ऑक्शन के चक्कर में आप भूल नहीं गए होंगे. वनडे सीरीज अभी खत्म हुई है और अब बारी है टी20 मुकाबलों की. जैसा आप जानते हैं कि टी20 सीरीज शुरू होने से पहले भारत को केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लग चुका है. चोट की वजह से वो टीम से बाहर हो चुके हैं. इसी के साथ अब एक खिलाड़ी पर सभी की नजर है और वो है रोहित शर्मा.
रोहित शर्मा पर नजर है क्योंकि इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है. अब जब भी भारत की टी20 सीरीज होगी तो टीम उसे अपनी तैयारी के रूप में देखेगी. ऐसे में भारत की टीम अपनी उन कमजोरियों को दूर करना चाहेगी जिससे उसे नुकसान हो सकता है. वैसे भी कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को बहुत ही कम समय मिला है कि अपनी टीम बना सकें. भारत को अब हर सीरीज में लगभग उन्ही प्लेयर्स के साथ उतरना होगा जिन्हे टीम वर्ल्ड कप में चाहती है.
Source : Sports Desk