IND vs WI 3rd ODI : मैच जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगा भारत 

IND vs WI 3rd ODI : रिजल्ट के हिसाब से ये मैच कुछ खास नहीं होने वाला है पर विराट (Virat Kohli) इस मैच में एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
india vs westindies 3rd odi live updates score virat kohli

india vs westindies 3rd odi live updates score virat kohli( Photo Credit : Twitter)

IND vs WI 3rd ODI : आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. भारत जहां पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका है वहीं वेस्टइंडीज की टीम को सम्मान के लिए आज का मैच जीतना ही होगा. हालांकि रिजल्ट के हिसाब से ये मैच कुछ खास नहीं होने वाला है पर विराट (Virat Kohli) इस मैच में एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं. विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे सबसे बड़े बल्लेबाज बन सकते हैं.  

Advertisment

विराट ने अभी 67 मैचों में 3584 रन बनाए हैं. वहीँ दूसरे नंबर पर एलन बॉर्डर हैं, जिन्होंने 92 मैचों में 3598 रन बनाए हैं. यानी सिर्फ 15 रन के बाद विराट एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

पिछले मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 237 रन बनाए. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 64 रनों का योगदान दिया. सूर्य कुमार यादव के साथ ही केएल राहुल ने 49 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें - IPL Auction 2022 : 'धोनी की वजह से नहीं, खुद से हूं, रैना का बड़ा बयान

भारत संभावित प्लेइंग 11 :

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग 11 :

ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (सी), जेसन होल्डर, अकील होसेन, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और केमार रोच.

ipl 2022 captain news kohli Ind Vs Wi mega auction ipl 2022IPL 2022 kolkata ipl 2022 captain ipl 2022 captain ipl-2022 ipl-2022-mega-auction ipl 2022 ipl auction IPL 2022 Mega Auction bcci announcement of dates IPL 2022 Auction 2022ipl 2022
      
Advertisment