logo-image

वेस्टइंडीज दौरे पर चयन से चूके आंध्र के श्रीकर भरत, इस कारण नहीं मिली जगह

टीम की घोषणा करते हुए एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने बताया कि के लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे श्रीकर भरत (Srikar Bharat) चयन के बेहद करीब थे.

Updated on: 21 Jul 2019, 05:00 PM

नई दिल्ली:

3 अगस्त से शुरू हो रही भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, जहां टीम की कमान विराट कोहली (Virat Kohli) को सौंपी गई है वहीं एमएस धोनी और जसप्रीत बुमराह को सीरीज से आराम दिया गया है. एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय सीनियर चयन समिति ने मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में बैठक के बाद टीम का ऐलान किया. टीम की घोषणा करते हुए एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने बताया कि के लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे श्रीकर भरत (Srikar Bharat) चयन के बेहद करीब थे लेकिन रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) की वापसी के चलते उन्हे टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया.

एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा,' चयन के दौरान हमारे सामने एक ऐसा नियम होता है जो कहीं लिखा नहीं है लेकिन हमेशा ही लागू किया जाता है. इस नियम के तहत वो खिलाड़ी जो पहले खेल चुका है और चोट के बाद वापसी कर रहा है तो उसे पहले मौका दिया जाता है. इसी नियम के तहत हमने वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय टीम के लिए श्रीकर भरत (Srikar Bharat) की जगह रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को मौका दिया है.'

और पढ़ें: शायद अब टीम में न दिखें एमएस धोनी, संन्यास पर एमएसके प्रसाद ने दिया बड़ा बयान

एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा,'श्रीकर भरत (Srikar Bharat) ने पिछली 3 सीरीज में लगातार 3 शतक और 50 के करीब विकेट चटकाकर (स्टंपिंग और कैच) अपनी दावेदारी मजबूत की थी और चयनकर्ता भी उन्हें मौका देना चाह रहे थे. लेकिन इस नियम के तहत हमने रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को मौका दिया है.

बता दें कि आंध्र प्रदेश की ओर से फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले श्रीकर भरत (Srikar Bharat) विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में 65 मैच खेलकर 3798 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 8 शतक और 20 अर्धशतक लगा चुके हैं. 

गौरतलब है कि भारतीय टीम के वेस्ट इंडीज दौरे की शुरुआत 3 अगस्त से होगी. टीम इस दौरे पर तीन टी20 इंटरनैशनल, 3 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच दो टेस्ट मैच खेलेगी. पहला और दूसरा टी20 मैच क्रमश: 3 और 4 अगस्त को सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड (लॉन्डरहिल, फ्लोरिडा) पर खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच 6 अगस्त को प्रोविएंस स्टेडियम (गयाना) में होगा.

और पढ़ें: वेस्‍टइंडीज में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में शामिल हुए ये 5 चेहरे

वनडे सीरीज की बात करें तो पहला मैच 8 अगस्त को प्रोविएंस स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरा और तीसरा वनडे 11 और 14 अगस्त को क्वींस पार्क ओवल (पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद) मैदान पर खेला जाएगा. पहला टेस्ट 22 से 26 अगस्त के बीच यहां विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से सबीना पार्क जमैका में शुरू होगा.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीमों का चयन इस प्रकार है.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
विराट कोहली (Virat Kohli) (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चहर, नवदीप सैनी.

और पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए शिखर धवन की वापसी, BCCI ने किया भारतीय टीम का ऐलान, देखें किसे मिले मौका

ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम:
विराट कोहली (Virat Kohli) (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम:
विराट कोहली (Virat Kohli) (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.