logo-image

Watch Video: जब रोहित शर्मा ने सवालों के बाउंसर्स से बुमराह-रहाणे को छकाया, देखें इंटरव्यू

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दूसरी पारी में सात रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे. इस जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीसीसीआई डॉट टीवी पर अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का इंटरव्यू लिया.

Updated on: 28 Aug 2019, 06:10 AM

नई दिल्ली:

वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अंतिम-11 में मौका नहीं मिला लेकिन वनडे टीम का उप-कप्तान टेस्ट मैच खत्म होने के बाद एक नई भूमिका में नजर आया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले टेस्ट में भारत की जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर सवालों के बाउंसर फेंकने का काम किया. अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 102 और पहली पारी में 81 रन बनाए थे. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दूसरी पारी में सात रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे. इस जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीसीसीआई डॉट टीवी पर अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का इंटरव्यू लिया. 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से पूछा, 'आप बल्लेबाजों को आउट स्विंग करा रहे थे जो आपकी स्वाभिवक गेंद नहीं है. आप आमतौर पर क्रीज के कोने का उपयोग कर गेंद को अंदर लाते हैं, लेकिन (सोमवार को) आप बल्लेबाजों को ऑफ स्टम्प के बाहर से बीट करा रहे थे. आपने इस पर काम किया या फिर आप हवा का फायदा उठा कर गेंद को हिला रहे थे.'

और पढ़ें: IND vs WI: ऋषभ पंत को लेकर किरमानी ने कही बड़ी बात, बोले- दूसरे टेस्ट मैच में साहा को मिले मौका

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'मैं हमेशा ज्यादा से ज्यादा आउट स्विंगर गेंद का इस्तेमाल करने की कोशिश करता हूं, लेकिन आज (सोमवार को) यह कुछ ज्यादा किया और इसका कारण हवा रही. मैंने इंग्लैंड में भी आउट स्विंग का इस्तेमाल किया था. इससे मुझे आत्मविश्वास मिला. मैं बल्लेबाज को परेशान करने के लिए गेंदों में मिश्रण भी कर रहा था.'

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से सवाल पूछा, 'कई लोग कह रहे थे कि आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. लोग क्या कहते हैं, क्या आप उस बारे में सोचते हैं?'

अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा, 'मैं आलोचना को दिल पर नहीं लेता. यह ऐसी नगवार चीज है जिस पर नियंत्रण नहीं रखा जा सकता.'

टेस्ट टीम के उप-कप्तान ने कहा, 'जब आप शतक जमाते हैं तो निजी तौर पर काफी खुश महसूस करते हैं. मेरे लिए यह पारी काफी संतोषजनक थी जिसमें मैंने काफी मेहनत की.'

और पढ़ें: 85 की उम्र में संन्यास लेगा यह वेस्टइंडीज क्रिकेटर, खेल चुका है 20 लाख मैच, 7000 से ज्यादा चटकाए विकेट

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह कहते हुए इंटरव्यू का अंत किया कि अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम का अहम अंग हैं और दोनों ने टीम की सफलता में काफी योगदान दिया है.