logo-image

IND vs WI: टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने विराट कोहली, सुरेश रैना को छोड़ा पीछे

वेस्टइंडीज (West indies) दौरे पर 2 छोटी पारियां खेल उन्होंने इस सुरेश रैना (Suresh Raina) को पीछे छोड़ दिया.

Updated on: 06 Aug 2019, 06:43 PM

नई दिल्ली:

वेस्टइंडीज (West indies) दौरे पर पहुंची भारतीय टीम आज टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भिड़ने को तैयार है. वहीं इस मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने सुरेश रैना (Suresh Raina) को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. वेस्टइंडीज (West indies) दौरे पर 2 छोटी पारियां खेल उन्होंने इस सुरेश रैना (Suresh Raina) को पीछे छोड़ दिया.

रविवार को खेले गए मैच से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) को टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज बनने के लिए महज पांच रन की दरकार थी. इस मैच से पहले उन्होंने 267 मैच की 253 पारियों में 8,388 रन बनाए थे. लेकिन रविवार को 23 रन की पारी के दौरान पांचवां रन बनाते ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने रैना को पीछे छोड़ दिया.

और पढ़ें: ICC Test Rankings: स्टीव स्मिथ ने चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ा, कोहली टॉप पर बरकरार

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 319 टी-20 मैच में 32.65 की औसत और 138.02 के स्ट्राइक रेट से 8392 रन बनाए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम अब 8411 रन हो गए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) और रैना के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 316 टी-20 मैच में 8291 रन के साथ तीसरे पायदान पर हैं.

वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) अंतरराष्ट्रीय टी-20 में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद दूसरे पायदान पर हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने 69 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में 2,310 रन बनाए थे.

और पढ़ें: पहले मैच में हार के बाद इंग्लैंड के लिए आई एक और बुरी खबर, चोट के चलते बाहर हुआ यह खिलाड़ी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 96 मैच में 2,422 रन बनाए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल (IPL) इतिहास में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम 177 आईपीएल (IPL) मैच में 5,412 रन दर्ज हैं. वहीं सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 193 आईपीएल (IPL) मैच में 5,368 रन बनाए हैं. आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे पायदान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. रोहित ने 188 आईपीएल (IPL) मैच में 4,898 रन बनाए हैं.