Advertisment

कोहली- कुंबले विवाद: विराट ने तोड़ी चुप्पी, कहा-नहीं बताउंगा ड्रेसिंग रूम की बातें

कोहली ने कहा, 'निश्चित रूप से अनिल भाई ने अपने विचार व्यक्त किए हैं और उन्होंने पद से हटने का फैसला किया और हम उनके इस फैसले का सम्मान करेंगे। यह ऐसी चीज है जो टूर्नमेंट के बाद हुई है।'

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कोहली- कुंबले विवाद: विराट ने तोड़ी चुप्पी, कहा-नहीं बताउंगा ड्रेसिंग रूम की बातें

कोहली- कुंबले विवाद (पीटीआई)

Advertisment

कोहली-कुंबले विवाद पर विराट कोहली ने पहली बार गुरुवार को अपनी चुप्पी तोड़ी है। कोहली ने कहा कि वह कभी भी ड्रेसिंग रूम की बातों को बाहर नहीं लाएंगे।

बता दें कि शुक्रवार से वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज शुरू हो रही है। कोहली के साथ मतभेदों के कारण दो दिन पहले कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया था। कोहली ने कहा, 'मैं कुंबले के इस्तीफा देने के फैसले का सम्मान करता हूं।'

विराट ने कहा कि बतौर खिलाड़ी वह उनका काफी सम्मान करते हैं। कोहली ने कहा, 'निश्चित रूप से अनिल भाई ने अपने विचार व्यक्त किए हैं और उन्होंने पद से हटने का फैसला किया और हम उनके इस फैसले का सम्मान करेंगे। यह ऐसी चीज है जो टूर्नमेंट के बाद हुई है।'

बीसीसीआई ने कहा, 'श्रीलंका दौरे से पहले चुना जाएगा नया कोच'

कोहली ने आगे कहा कि उनके लिए ड्रेसिंग रूम की जानकारी काफी अहम है, जिसे वह किसी भी कीमत पर सार्वजनिक नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, 'एक चीज तो निश्चित है कि मैंने चैंपियंस ट्ऱॉफी के दौरान 11 प्रेस कॉन्फ्रेंस कीं। हमने पिछले तीन-चार साल में ऐसी खेल संस्कृति बनाई है कि चेंजिंग रूम में जो कुछ भी होता है, हमने उन चीजों को कभी भी ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं किया है और उसकी पवित्रता को बरकरार रखा है। पूरी टीम इस पर विश्वास करती है। हमारे लिए यही सर्वोपरि है।'

कोहली ने कहा कि उन्होंने और उनके खिलाड़ियों ने कुंबले की बतौर खिलाड़ी उपलब्धियों का हमेशा सम्मान किया है। कप्तान ने बहुत ही सतर्कता से स्पष्ट किया कि वह कोच कुंबले की भूमिका के बारे में बात नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा, 'बतौर क्रिकेटर और उन्होंने जो इतने सालों तक खेलकर देश के लिए उपलब्धि हासिल की है, मैं उनका पूरा सम्मान करता हूं। उनसे सम्मान वापस नहीं लिया जा सकता। हम सभी उनका पूरा सम्मान करते हैं।'

अभिनव बिंद्रा-ज्वाला गुट्टा का ट्वीट कोहली पर साधा 'निशाना'

Source : News Nation Bureau

kohli kumble rift Anil Kumble coach and captain rift Virat Kohli bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment