बल्लेबाजी क्रम को लेकर श्रेयस अय्यर का बड़ा ऐलान, कही यह बड़ी बात

भारत विश्व कप (World Cup) तक के सफर के दौरान चौथे नंबर पर स्थायी बल्लेबाज नहीं ढूंढ पाया और यह तलाश मौजूदा दौरे पर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में भी जारी रहेगी.

भारत विश्व कप (World Cup) तक के सफर के दौरान चौथे नंबर पर स्थायी बल्लेबाज नहीं ढूंढ पाया और यह तलाश मौजूदा दौरे पर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में भी जारी रहेगी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
बल्लेबाजी क्रम को लेकर श्रेयस अय्यर का बड़ा ऐलान, कही यह बड़ी बात

बल्लेबाजी क्रम को लेकर श्रेयस अय्यर का बड़ा ऐलान, कही यह बड़ी बात

भारतीय टीम प्रबंधन के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी की तलाश जारी है और ऐसे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा है कि वह किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं. वेस्टइंडीज (West indies) दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दौरे पर अगले दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में लोकेश राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की चुनौती का सामना करना होगा.

Advertisment

पिछले कुछ समय से भारत के लिए समस्या बने चौथे क्रम के बारे में पूछे जाने पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, ‘हमें कोई जानकारी नहीं है. यह पूरी तरह से प्रबंधन का फैसला है. मैं जाकर यह नहीं कह सकता कि मुझे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है और वे मुझे इस स्थान पर रखें. ऐसा नहीं है.’

और पढ़ें: 300 वनडे मैच खेलने वाले वेस्ट इंडीज के पहले क्रिकेटर बने क्रिस गेल, नाम हुआ यह बड़ा रिकॉर्ड

भारत विश्व कप (World Cup) तक के सफर के दौरान चौथे नंबर पर स्थायी बल्लेबाज नहीं ढूंढ पाया और यह तलाश मौजूदा दौरे पर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में भी जारी रहेगी.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मैच से पूर्व कहा, ‘यह स्थान खाली है और संभवत: वह इस स्थान पर सभी खिलाड़ियों को मौका देने का प्रयास करेंगे. फिलहाल इस स्थान को लेकर कोई भी आश्वस्त नहीं है.’

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, ‘निजी तौर पर मैं सिर्फ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं ऐसा खिलाड़ी बनना चाहता हूं जो किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हो या आप किसी भी स्थिति में मौके का फायदा उठाने का तैयार रहो.’

और पढ़ें: घुटने की सर्जरी कराने के बाद सुरेश रैना ने लिखा भावुक संदेश, जानें क्या कहा

पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पारियों में दो अर्धशतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक साल बाद भारतीय टीम में जगह बनाई है और वह इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं.

Source : News Nation Bureau

shreyas-iyer Virat Kohli Shreyas Iyer India India vs West Indies
Advertisment