IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत को दिया इतने रनों का लक्ष्य

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी की न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 43.5 ओवर में 176 रनों पर ढेर हो गई.

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी की न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 43.5 ओवर में 176 रनों पर ढेर हो गई.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Rohit Sharma Kieron Pollard

Rohit Sharma Kieron Pollard( Photo Credit : File Photo)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम  में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी की न्यौता पाकर बल्लेबाजी  करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 43.5 ओवर में 176 रनों पर ढेर हो गई. वेस्टइंडीज की टीम से जेसन होल्डर ने  सबसे ज्यादा रन बनाए. भारतीय टीम को जीत के लिए 177 रन बनाने होंगे. 

Advertisment

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. टीम के सलामी बल्लेबाज शाई होप 8 रन  बनाकर आउट हो गए. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग 13 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार हुए. नंबर  तीन पर बल्लेबाजी करने आए डैरेन ब्रावो 18 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए शारमार्ह ब्रुक्स 12 रन बनाकर चहल का शिकार हो गए. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन 18 रन  बनाकर आउट हुए. 

नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान किरोन पोलार्ड बिना खाता खोले आउट हो गए. पोलार्ड के बाद अकील होसिन  भी बिना खाता खोले ही चलते बने. जेसन होल्डर ने 57 रन और फेबियन एलन ने 29 रनों की पारी खेली. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: एंडी फ्लावर पीएसएल को बीच में छोड़कर आ रहे भारत, वजह है ये

भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज से कराई. सिराज ने 8 ओवर की गेंदबाजी की 26 रन  देकर 1 विकेट अपने नाम किया. प्रसिद्ध कृष्णा ने 10 ओवर की गेंदबाजी की 29 रन देकर 2 विकेट झटका. वाशिंगटन  सुंदर ने 9 ओवर की गेंदबाजी की 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. शार्दुल ठाकुर ने 7 ओवर की गेंदबाजी की  38 रन दिया. युजवेंद्र चहल ने 9.5 ओवर की गेंदबाजी की 49 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया.  

Virat Kohli Ind Vs Wi rohiy sharma Kieron Pollardllard
      
Advertisment