लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

IND vs WI: जडेजा ने बताया वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए क्या थी सोच

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और एक समय उसका स्कोर छह विकेट पर 189 रन हो गया. हालांकि, रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के 58 रनों के दम पर मेहमान टीम 297 तक पहुंचने में कामयाब रही.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और एक समय उसका स्कोर छह विकेट पर 189 रन हो गया. हालांकि, रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के 58 रनों के दम पर मेहमान टीम 297 तक पहुंचने में कामयाब रही.

author-image
vineet kumar1
New Update
IND vs WI: जडेजा ने बताया वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए क्या थी सोच

जडेजा ने बताया वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए क्या थी सोच

वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ यहां जारी टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक जड़ने के बाद भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास कर रहे थे. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और एक समय उसका स्कोर छह विकेट पर 189 रन हो गया. हालांकि, रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के 58 रनों के दम पर मेहमान टीम 297 तक पहुंचने में कामयाब रही.

Advertisment

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैच के बाद कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था, तब मैंने सिर्फ बेहतरीन साझेदारी बनाने के बारे में सोचा. मैं टेलेंडर्स के साथ अच्छी बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहा था. मैं सिर्फ अपने खेल के बारे में चिंतित था, मैं मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा था.'

और पढ़ें: Ashes 2019: मार्नस लाबुशेन ने रचा इतिहास, शामिल हुए इस खास बैटिंग क्लब में

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैच में इशांत शर्मा के साथ 60 रनों की अहम साझेदारी निभाई. उन्होंने कहा, 'मैंने केवल एक साझेदारी बनाने की कोशिश की. मैं लगातार इशांत से बात कर रहा था, और हमने लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहने के बारे में बात की. हम एक समय एक ओवर के बारे में सोच रहे थे.'

भारत ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज (West indies) को उसकी पहली पारी में 222 रन पर ऑलआउट दिया. भारत ने इस तरह पहली पारी के आधार पर 75 रनों की बढ़त हासिल कर ली.

और पढ़ें: IND vs WI: इशांत शर्मा ने खोला राज, बताया किसकी सलाह से मिले 5 विकेट

भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने 43 रन पर पांच विकेट, मोहम्मद शमी ने 48 रन पर दो विकेट, रवींद्र रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 64 रन पर दो विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 55 रन पर एक विकेट हासिल किया.

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Ravindra Jadeja India vs West Indies
      
Advertisment