वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ यहां जारी टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक जड़ने के बाद भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास कर रहे थे. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और एक समय उसका स्कोर छह विकेट पर 189 रन हो गया. हालांकि, रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के 58 रनों के दम पर मेहमान टीम 297 तक पहुंचने में कामयाब रही.
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैच के बाद कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था, तब मैंने सिर्फ बेहतरीन साझेदारी बनाने के बारे में सोचा. मैं टेलेंडर्स के साथ अच्छी बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहा था. मैं सिर्फ अपने खेल के बारे में चिंतित था, मैं मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा था.'
और पढ़ें: Ashes 2019: मार्नस लाबुशेन ने रचा इतिहास, शामिल हुए इस खास बैटिंग क्लब में
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैच में इशांत शर्मा के साथ 60 रनों की अहम साझेदारी निभाई. उन्होंने कहा, 'मैंने केवल एक साझेदारी बनाने की कोशिश की. मैं लगातार इशांत से बात कर रहा था, और हमने लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहने के बारे में बात की. हम एक समय एक ओवर के बारे में सोच रहे थे.'
भारत ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज (West indies) को उसकी पहली पारी में 222 रन पर ऑलआउट दिया. भारत ने इस तरह पहली पारी के आधार पर 75 रनों की बढ़त हासिल कर ली.
और पढ़ें: IND vs WI: इशांत शर्मा ने खोला राज, बताया किसकी सलाह से मिले 5 विकेट
भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने 43 रन पर पांच विकेट, मोहम्मद शमी ने 48 रन पर दो विकेट, रवींद्र रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 64 रन पर दो विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 55 रन पर एक विकेट हासिल किया.
Source : News Nation Bureau