‘हिंदी को दुनिया में किया जाता है पसंद’, भाषा विवाद पर बोले संजय निषाद
Breaking News: दिल्ली के दक्षिणपुरी में घर के अंदर मिले एक ही परिवार के 4 लोगों के शव, मौके पर पहुंची पुलिस
सावन विशेष: भस्म, चंद्रमा और गंगा... तो महादेव के गले में विराजित नागदेव, जानें इसके पीछे की कथा
भोपाल में फर्जी पुलिस अफसर बनकर डिजिटल अरेस्ट करने वाला गिरफ्तार
Bihar: गोपाल खेमका की तरह ही सात साल पहले बेटे की हुई थी हत्या, बाइकसवारों ने चलाई थी ताबड़तोड़ गोलियां
गाजा युद्धविराम प्रस्ताव पर बातचीत सकारात्मक: हमास
Acharya Balkrishna Tips: वजन घटाने वालों के लिए रामबाण है ये सब्जी, आचार्य बालकृष्ण ने बताया इसे खाने का ये सही तरीका
रणबीर कपूर से पहले ये सितारे निभा चुके हैं 'रामायण' में राम का किरदार, जानिए इनके नाम
क्या पहले कभी देखा है भीख मांगने का ये स्टाइल, वायरल हो रहा वीडियो

IND vs WI: लंबे इंतजार के बाद जडेजा ने लगाया पहला टेस्ट शतक, इसी मैदान पर लगा चुके हैं ट्रिपल सेंचुरी

राजकोट में अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जडेजा ने 132 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाये। जडेजा को टेस्ट मैच में तिहरे अंक तक पहुंचने के लिये 38 टेस्ट का इंतजार करना पड़ा।

राजकोट में अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जडेजा ने 132 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाये। जडेजा को टेस्ट मैच में तिहरे अंक तक पहुंचने के लिये 38 टेस्ट का इंतजार करना पड़ा।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
IND vs WI: लंबे इंतजार के बाद जडेजा ने लगाया पहला टेस्ट शतक, इसी मैदान पर लगा चुके हैं ट्रिपल सेंचुरी

रवींद्र जडेजा (फोटो : @BCCI)

भारतीय टेस्ट टीम में एक मजबूत ऑलराउंडर के रूप में अपनी पहचान बना चुके रवींद्र जडेजा ने शुक्रवार को टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। राजकोट में अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जडेजा ने 132 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाये। जडेजा को टेस्ट मैच में तिहरे अंक तक पहुंचने के लिये 38 टेस्ट का इंतजार करना पड़ा। इससे पहले रवींद्र जडेजा का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 90 रनों का था जो उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।

Advertisment

दिसंबर 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जडेजा टेस्ट टीम में लगातार अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से पहचान कायम की है। इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट में नाबाद 86 रन बनाने वाले जडेजा ने दुबई में एशिया कप के जरिये वनडे क्रिकेट में शानदार वापसी की।

खास बात यह है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जडेजा ने 2012 में इसी मैदान पर तिहरा शतक लगाया था। तब रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए नाबाद 320 रन की पारी खेली थी।

बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन तिहरा शतक जड़ने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज हैं। जडेजा ने इस मैच से पहले तक कुल 37 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1295 रन बनाए। उनके बल्ले से इन मैचों में 9 अर्धशतक निकले और उनके शतक का खाता वेस्ट इंडीज के साथ हो रहे मैच में खुल गया।

इसके अलावा जडेजा ने 37 टेस्ट क्रिकेट मैच की 71 पारियों में 178 विकेट भी हासिल किए हैं। जडेजा का इकोनॉमी रेट 2.37 का रहा है। जडेजा 140 एकदिवसीय मैचों में 1,962 रन बना चुके हैं हालांकि उन्होंने अब तक वनडे में भी शतक नहीं लगाया है।

और पढ़ें : कप्तान कोहली ने जड़ा टेस्ट करियर का 24 वां शतक लेकिन पंत सेंचुरी से चूके

जडेजा ने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में 86 रनों नाबाद पारी खेलने के साथ ही दोनों पारियों में कुल 7 विकेट झटके थे। जडेजा ने वनडे और टी-20 करियर की शुरुआत फरवरी 2009 में की थी।

Source : News Nation Bureau

rajkot west indies Ravindra Jadeja Cricket रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज Ind Vs Wi India vs West Indies टेस्ट क्रिकेट jadeja CENTURY jadeja maiden test hundred
      
Advertisment