वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड पर ICC ने लगाया जुर्माना, जानें क्यों

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि कीरोन पोलार्ड (Keiron Pollard) ने आचार संहिता की धारा 2.4 का उल्लंघन किया है.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि कीरोन पोलार्ड (Keiron Pollard) ने आचार संहिता की धारा 2.4 का उल्लंघन किया है.

author-image
vineet kumar1
New Update
वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड पर ICC ने लगाया जुर्माना, जानें क्यों

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड पर ICC ने लगाया जुर्माना

वेस्टइंडीज (West indies) के हरफनमौला कीरोन पोलार्ड (Keiron Pollard) को भारत के खिलाफ फ्लोरिडा में दूसरे टी20 मैच के दौरान अंपायर के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक झेलना पड़ा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि कीरोन पोलार्ड (Keiron Pollard) ने आचार संहिता की धारा 2.4 का उल्लंघन किया है. यह घटना तब हुई जब कीरोन पोलार्ड (Keiron Pollard) ने मैदान पर एक सब्स्टीट्यूट को बुला लिया जबकि अंपायरों ने बार-बार कहा था कि इसके लिये पहले अनुरोध करना होता है. 

Advertisment

उनसे अगले ओवर के आखिर तक इंतजार करने के लिये कहा गया था लेकिन कीरोन पोलार्ड (Keiron Pollard) ने ऐसा नहीं किया. वेस्टइंडीज (West indies) डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 22 रन से हार गया.

और पढ़ें: न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकलम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, अपने खेल को लेकर कही ये भावुक बातें

कीरोन पोलार्ड (Keiron Pollard) ने आरोपों का खंडन किया और मैच रैफरी जैफ क्रोव के सामने सुनवाई की गई.

आईसीसी (ICC) ने कहा ,‘कीरोन पोलार्ड (Keiron Pollard) को सुनवाई में दोषी पाया गया. उन्हें मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा और उन पर एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया.'

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से हटी धारा 370, खेल जगत के दिग्गजों ने ऐसे दी बधाई

आपको बता दें कि आईसीसी (ICC) के नियम के अनुसार दो साल के भीतर किसी खिलाड़ी के चार या अधिक डिमेरिट अंक होने पर वह निलंबन अंक बन जाते हैं और उस खिलाड़ी को प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है.

Source : News Nation Bureau

ICC Kieron Pollard India vs West Indies kieron adrian pollard
      
Advertisment