IND vs WI: ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे हिटमैन, बस करना होगा ये काम

इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का नाम है. गप्टिल ने 76 मैचों में 103 छक्के लगाए हैं.

इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का नाम है. गप्टिल ने 76 मैचों में 103 छक्के लगाए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
IND vs WI: ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे हिटमैन, बस करना होगा ये काम

image courtesy: Rohit Sharma/ Twitter

दुनियाभर में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा आज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में एक और कारनामा कर सकते हैं. जी हां, आज खेले जाने वाले मैच में रोहित शर्मा को सिर्फ 4 छक्के और जड़ने हैं, ऐसा करते ही वे इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड अभी वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं. क्रिस गेल अभी तक 58 मैचों में 105 छक्के लगा चुके हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 94 मैचों में 102 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IND vs WI, T-20: अमेरिकी धरती पर अपना पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया, सामने होंगे कैरेबियाई धुरंधर

इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का नाम है. गप्टिल ने 76 मैचों में 103 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा के पास क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है, क्योंकि Universe Boss इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. गेल भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलेंगे.

ये भी पढ़ेंः IND vs WI: पहले टी20 मैच पर छाये काले बादल, जानें कैसा रहेगा मौसम

गौरतलब है कि रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित के नाम 94 मैचों की 96 पारियों में 32.37 की औसत से 2331 रन हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के विध्वंसक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का नाम है. मार्टिन गप्टिल ने 76 मैचों की 74 पारियों में 33.91 की औसत के साथ 2272 रन बनाए हैं. हालांकि तीसरे स्थान पर मौजूद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम सर्वाधिक 50.28 की औसत के साथ 62 पारियों में 2263 रन हैं.

Source : News Nation Bureau

INDIA India vs West Indies Chris Gayle west indies Indian Cricket team Rohit Sharma Cricket Records Team India
Advertisment