New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/08/rainicc8-87.jpg)
image courtesy- icc/ twitter
भारत और वेस्टइंडीज के बीच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया पहला मैच बारिश के कारण रद हो गया. जब अंपायरों ने मैच न होने का एलान किया, उस वक्त पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 13 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे. इविन लुइस 40 और शाई होप छह रन बनाकर नाबाद थे. वेस्टइंडीज का क्रिस गेल के रूप में एक विकेट गिरा, उन्हें कुलदीप यादव ने आउट किया.
Advertisment
Source : Sunil Chaurasia