IND vs WI: विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी, देखें Head to Head रिकॉर्ड

मौजूदा टी-20 विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है. विंडीज के टी-20 में सबसे मजबूत टीम होने की मुख्य वजह इनके विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो दुनिया के किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकते हैं.

मौजूदा टी-20 विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है. विंडीज के टी-20 में सबसे मजबूत टीम होने की मुख्य वजह इनके विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो दुनिया के किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकते हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
IND vs WI: विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी, देखें Head to Head रिकॉर्ड

भारत बनाम वेस्टइंडीज

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें शनिवार को यहां के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम अमेरिकी धरती पर पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेलेगी. यह सीरीज अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की तैयारियों का पहला चरण साबित होगी. वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि 2020 और 2021 में होने वाले वर्ल्ड टी-20 ने यह सुनिश्चित किया कि खिलाड़ियों के पास खेलने के लिए हमेशा कुछ न कुछ हो. इसलिए तीन मैचों की सीरीज में युवा खिलाड़ियों को भी अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IND vs WI, T-20: अमेरिकी धरती पर अपना पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया, सामने होंगे कैरेबियाई धुरंधर

टी-20 में भारत और वेस्टइंडीज का आमना-सामना

मौजूदा टी-20 विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है. विंडीज के टी-20 में सबसे मजबूत टीम होने की मुख्य वजह इनके विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो दुनिया के किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकते हैं. भारत और वेस्टइंडीज की टीमें टी-20 में कुल 11 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. वेस्टइंडीज की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 11 मुकाबलों में वेस्टइंडीज ने 5 मुकाबलों में भारत को हराया है, तो वहीं भारत ने भी 5 मैचों में विंडीज को हराया है. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. हालांकि मौजूदा हालातों को देखते हुए कहा जाए तो वेस्टइंडीज पर भारत का पलड़ा भारी है.

ये भी पढ़ें- Ashes 2019: रोरी बर्न्‍स ने जड़ा करियर का पहला शतक, ऑस्ट्रेलिया पर भारी हुआ इंग्लैंड का पलड़ा

नए चेहरों को मिलेगा मौका

इस सीरीज में मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और खलील अहमद 50 ओवर के विश्व कप में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस सीरीज में उन्हें अहम मौके मिलेंगे. इन तीनों खिलाड़ियों ने इंडिया-ए के लिए वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन किया है और वे उम्मीद करेंगे कि आगामी सीरीज में भी बेहतरीन प्रदर्शन करके कप्तान एवं चयनकर्ताओं पर भविष्य के लिए अपनी छाप छोड़ पाएं. इस सीरीज के जरिए राहुल चाहर और नवदीप सैनी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं क्योंकि कई सीनियर गेंदबाजों को आराम दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

Cricket INDIA India vs West Indies west indies Cricket News West Indies Cricket Team Indian Cricket team Sports News t20 series Rohit Sharma Virat Kohli Team India
Advertisment