INDvWI: हनुमा विहारी ने स्वर्गीय पिता को समर्पित किया करियर का पहला टेस्ट शतक

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने मैच में 111 रन बनाए और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के साथ 112 रनों की साझेदारी भी की.

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने मैच में 111 रन बनाए और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के साथ 112 रनों की साझेदारी भी की.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
INDvWI: हनुमा विहारी ने स्वर्गीय पिता को समर्पित किया करियर का पहला टेस्ट शतक

हनुमा विहारी ने स्वर्गीय पिता को समर्पित किया करियर का पहला टेस्ट शतक

वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने टेस्ट करियर का पहला शतक अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया. हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने मैच में 111 रन बनाए और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के साथ 112 रनों की साझेदारी भी की. भारत ने पहली पारी में 416 रनों का विशाल स्को खड़ा किया. 

Advertisment

दिन समाप्त होने के बाद हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने कहा, 'जब मैं 12 साल का था तभी मेरे पिता का देहांत हो गया थ और तब से मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया. मैं अपना पहला शतक उन्हें समर्पित करना चाहता हूं.'

और पढ़ें: पहले ही मैच में जसप्रीत बुमराह ने दिखा दिया था जलवा, जानें धोनी ने क्‍या की थी भविष्‍यवाणी

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने कहा, 'आज बहुत ही भावुक दिन है ओर मुझे उम्मीद है कि वह जहां भी होंगे उन्हें मुझ पर गर्व होगा.'

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने माना कि वह पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद ठीक से नींद नहीं ले पाए थे.

और पढ़ें: IND vs WI: जेसन होल्डर ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का शतक, गैरी सोबर्स समेत कई महान खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने कहा, 'मैं कल 42 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था, तो मुझे रात में बहुत अच्छी नींद नहीं आई. मैं एक बड़ा स्कोर बनाना चाह रहा था और मुझे खुशी है कि मैंने उस 100 के आकड़े को पार कर लिया. मैं उन परिस्थितियों में शतक जड़कर बहुत खुश हूं.'

Source : IANS

Ishant Sharma Hanuma Vihari India vs West Indies Hanuma Vihari Maiden Century
      
Advertisment