T20 विश्व कप की तैयारी को लेकर वेस्टइंडीज से भिड़ेगी विराट सेना, जानें कितनी मजबूत

विराट कोहली (Virat Kohli) को सीमित ओवरों के प्रारूप में आराम दिये जाने की संभावना थी लेकिन स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़कर पूरी मजबूत टीम चुनी गई है.

author-image
vineet kumar1
New Update
T20 विश्व कप की तैयारी को लेकर वेस्टइंडीज से भिड़ेगी विराट सेना, जानें कितनी मजबूत

T20 विश्व कप की तैयारी को लेकर वेस्टइंडीज से भिड़ेगी विराट सेना

तीसरा विश्व कप (World Cup) जीतने का सपना टूटने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप (World Cup) की तैयारी शनिवार को वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के उद्घाटन मैच के जरिये करेगी. वेस्टइंडीज (West indies) दौरे पर रवानगी से पहले कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा था कि इन श्रृंखलाओं का मकसद नये खिलाड़ियों को परखना है जिनके नाम चयनकर्ताओं के जेहन में हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) को सीमित ओवरों के प्रारूप में आराम दिये जाने की संभावना थी लेकिन स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़कर पूरी मजबूत टीम चुनी गई है. बुमराह 22 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला खेलेंगे.

Advertisment

हरफनमौला हार्दिक पंड्या को पूरे दौरे से आराम दिया गया है. श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे के लिये यह दौरा अहम होगा जिनका मकसद अपनी उपयोगिता साबित करना रहेगा.

और पढ़ें: भारतीय टीम के लिए अनलकी रहे हैं रवि शास्त्री, कोचिंग के मामले में कुंबले, गैरी कर्स्टन से पीछे

पांडे ने भारत के लिये आखिरी मैच नवंबर 2018 में और अय्यर ने फरवरी 2018 में खेला था. भारत के सामने चुनौती मध्यक्रम की समस्याओं से निजात पाने की भी होगी. पांडे और अय्यर दोनों वेस्टइंडीज (West indies) दौरे पर गई भारत ए टीम का हिस्सा थे और अच्छी पारियां खेल चुके हैं.

स्पिन हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज खलील अहमद तथा दीपक चाहर भी टी20 टीम में लौटे हैं. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और दीपक के भाई राहुल भी टीम में है. रोहित शर्मा और फिट होकर लौटे शिखर धवन पारी का आगाज करेंगे जबकि चौथे नंबर पर केएल राहुल का उतरना तय है.

और पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप से दुखी हुए शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल की दी यह सलाह

राहुल ने तीन साल पहले यहां 110 रन की नाबाद पारी खेली थी. विश्व कप (World Cup) में पांच शतक समेत सर्वाधिक रन बनाने वाले रोहित उस लय को कायम रखना चाहेंगे. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मतभेदों की खबरों के बीच उनका फोकस क्रिकेट पर रहेगा हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) इन खबरों का खंडन कर चुके है.

इस दौरे से ऋषभ पंत पर अधिक जिम्मेदारी होगी क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर अनिश्चितताओं के बीच वह पहले विकेटकीपर के रूप में यहां आये हैं.

दूसरी ओर टी20 क्रिकेट की सबसे खतरनाक वेस्टइंडीज (West indies) टीम में कीरोन पोलार्ड और स्पिनर सुनील नारायण की वापसी हुई है. क्रिस गेल हालांकि वनडे श्रृंखला ही खेलेंगे. चोटिल आंद्रे रसेल को भी टी20 टीम में शामिल किया गया है.

और पढ़ें: Ashes 2019: स्टीव स्मिथ ने शतक लगा बनाया खास रिकॉर्ड, विराट कोहली को छोड़ा पीछे

कोच फ्लायड रीफर ने कहा ,‘यह युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. यह काफी रोमांचक मैच होंगे और दर्शकों को पूरा मनोरंजन मिलेगा.’

टीमें :
भारत : विराट विराट कोहली (Virat Kohli) (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज (West indies) : कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), जान कैंपबेल, एविन लुईस, शिमरोन हेटमायेर, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, कीमो पाल, सुनील नारायण, शेल्डन कोटरेल, ओशेन थामस, एंथोनी ब्रेंबल, आंद्रे रसेल, खारी पियरे.

Source : PTI

Virat Kohli T20 World Cup 2020 icc T20 world cup India vs West Indies
      
Advertisment