वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया आज मेजबान टीम के खिलाफ खेली जा रही 3 टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेलेगी. यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज में भारत पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त लेकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा चुका है. विराट कोहली की टीम इंडिया आज होने वाले सीरीज के आखिरी मैच में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें- दिलीप ट्रॉफी 2019 के लिए टीमों का ऐलान.. शुभमन गिल, प्रियांक पांचाल और फैज फजल को मिली कप्तानी
भारत ने फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए पहले मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया था. दूसरे मैच में विराट सेना ने विंडीज को 22 रन (डकवर्थ लुइस) से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था. वहीं, दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम आज सीरीज के आखिरी मैच में भारत को हराकर क्लीन स्वीप से बचने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके डेल स्टेन के लिए खिलाड़ियों ने कही इमोशनल बातें, विराट ने किया ऐसा ट्वीट
ड्रीम 11 के मुताबिक आज जिन खिलाड़ियों पर दांव लगाया जा रहा है, उनमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा सबसे ऊपर हैं. गुयाना में होने वाले सीरीज के आखिरी मैच के लिए आप यहां से मदद लेकर अपनी ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं. प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जाने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा.
Dream 11
बल्लेबाज
- विराट कोहली (11)
- रोहित शर्मा (11)
- शिखर धवन (10)
- शिमरॉन हेटमायर (09)
विकेटकीपर
ऑलराउंडर
- रोवमेन पॉवेल (8.5)
- कार्लोस ब्रैथवेट (8.5)
गेंदबाज
- शेल्डन कॉटरेल (09)
- सुनील नारायण (09)
- भुवनेश्वर कुमार (09)
- ओशेन थॉमस (8.5)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो