वेस्टइंडीज और भारत के बीच एंटीगुआ में खेले गए एकदिवसीय सीरीज के चौथे मैच भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज ने भारत को 11 रनों से मात दे दी है। हालांकि भारत पहले ही इस सीरीज अजेय बढ़त हासिल कर चुका है।
लेकिन भारत को सीरीज जीतने के लिए 5वां मैच अपने कब्जे में करना होगा। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया पूरी पारी में लड़खड़ाती हुई नजर आई।
वेस्टइंडीज ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 189 रन बनाए और भारत के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा। आसान लगने वाले इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 19.4 ओवर में ही ढेर हो गई।
और पढ़ें- महिला विश्व कप 2017: भारत ने पाकिस्तान को 95 रन से हराया, एकता ने लिए 5 विकेट
टीम इंडिया ने इस पारी में अजिंक्य रहाणे के 60 रन और महेंद्र सिंह धोनी की 54 रनों की पारी के साथ महज 178 रन ही बना पाए। वहीं वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान जेसन होल्डर ने 9.4 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट लिए। जेसन होल्डर को इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर मुश्किल हालात में टीम को मजबूत करने की भूमिका अदा की। एक के बाद एक विकेट गिरने के बाद वे मैदान में आए और अजिंक्य रहाणे का साथ दिया।
और पढ़ें- ICC महिला वर्ल्डकप: भारत ने पाकिस्तान को 95 रन से दी करारी शिकस्त
Source : News Nation Bureau