तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैच जीतने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. तीसरा मैच मंगलवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा और भारत का लक्ष्य इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने की होगा. इसी मैच से सही मायने में भारत के वेस्टइंडीज (West indies) दौरे का आगाज होगा क्योंकि अभी तक खेले गए दोनों टी-20 मैच अमेरिका में आयोजित किए गए थे और अब भारतीय टीम कैरेबियाई धरती पर पहुंच चुकी है.
भारत ने इस टी-20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों का चयन किया है, जिनमें से कुछ पहले दो मैचों में खेल चुके हैं. विराट कोहली ने दूसरे मैच के बाद ऐसे संकेत दिए थे कि यह उनके लिए बेंच पर बैठे बाकी के खिलाड़ियों का अच्छा मौका है क्योंकि सीरीज पहले ही कब्जे में आ चुकी है.
और पढ़ें: 2 राज्यों में बंटा जम्मू-कश्मीर, लेकिन इस राज्य से खेलेंगे लद्दाख के खिलाड़ी
वहीं अगर वेस्टइंडीज (West indies) की टीम आज का मैच हार जाती है तो वह टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन जाएगी. फिलहाल वह श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ संयुक्त रूप से 57 मैच हार कर टॉप पर बनी है लेकिन आज का मैच हारते ही वह 58 हार के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी.
इस लिस्ट में न्यूजीलैंड 56 हार के साथ दूसरे, 54 हार के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे, 52 हार के साथ पाकिस्तान चौथे और 50 हार के साथ इंग्लैंड पांचवे स्थान पर काबिज है. भारतीय टीम को अब तक 41 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ विदेश में 8 साल बाद सीरीज जीती. पिछली बार भारत ने 2011 में वेस्ट इंडीज में 1-0 से सीरीज जीती थी. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 टी20 मुकाबले खेले गए हैं.
और पढ़ें: गेंदबाजी कोच के लिए सुनील जोशी ने किया आवेदन, कहा- भारतीय टीम को स्पिन कोच की जरूरत
विराट कोहली के नेतृत्व में अगर भारतीय टीम आज का मैच जीतती है तो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेगी. साल 2018 से भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ लगातार 5 मैच जीत चुकी है जो कि पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड के बराबर है.
अगर यह भारत मैच जीतता है तो उसकी संख्या 6 हो जाएगी और वह पाकिस्तान से आगे निकल जाएगा.
और पढ़ें: ICC Test Rankings: स्टीव स्मिथ ने चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ा, कोहली टॉप पर बरकरार
वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ लगातार जीत दर्ज करने वाली टीम
5 भारत (2018-19) *
5 पाकिस्तान (2016-17)
4 साउथ अफ्रीका (2008-10)
4 श्री लंका (2009-12)
4 ऑस्ट्रेलिया (2010-12)
4 पाकिस्तान (2017-18)
Source : News Nation Bureau