भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आज आखिरी मैच जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं. हनुमा विहारी 42 और रिषभ पंत 27 रन बनाकर नॉटआउट वापस लौटे. एंटीगुआ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 318 रनों से हरा दिया था.