logo-image

IND vs WI 2nd Test: भारत ने वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराया, 2-0 से जीती सीरीज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है. आज वेस्टइंडीज 45/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी.

Updated on: 03 Sep 2019, 12:01 AM

New Delhi:

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 416 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया की पहली पारी के मुकाबले में वेस्टइंडीज की पहली पारी 117 रन पर सिमट गई. दूसरी पारी में भारत ने 168/4 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी. भारत ने वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 468 रनों का लक्ष्य दिया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 45 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं.

calenderIcon 00:59 (IST)
shareIcon

calenderIcon 00:06 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 210 रनों पर सिमटी. 39 रन बनाकर आउट हुए जेसन होल्डर. रविंद्र जडेजा ने होल्डर को क्लीन बोल्ड कर चटकाया तीसरा विकेट.

calenderIcon 00:02 (IST)
shareIcon

केमार रोच का विकेट गिरने के बाद आखिरी बल्लेबाज आए हैं शैनन गैब्रील.

calenderIcon 00:01 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा, केमार रोच 5 रन बनाकर आउट. मोहम्मद शमी ने झटका तीसरा विकेट.

calenderIcon 23:57 (IST)
shareIcon

जेसन होल्डर के चौके के साथ ही 58वें ओवर में 200 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर.

calenderIcon 23:55 (IST)
shareIcon

जेसन होल्डर अपनी 26 गेंदों पर 31 रनों की पारी में कुल 7 चौके लगा चुके हैं.

calenderIcon 23:54 (IST)
shareIcon

जेसन होल्डर की आक्रामक बैटिंग, मोहम्मद शमी के ओवर में जड़ दिए चार चौके.

calenderIcon 23:48 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:48 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:48 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:48 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:46 (IST)
shareIcon

रहकीम कॉर्नवॉल का विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज आए हैं केमार रोच.

calenderIcon 23:43 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 8वां विकेट गिरा, रहकीम कॉर्नवॉल 1 रन बनाकर आउट. मोहम्मद शमी को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 23:37 (IST)
shareIcon

जहमर हैमिल्टन का विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज आए हैं रहकीम कॉर्नवॉल.

calenderIcon 23:36 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 7वां विकेट गिरा, जहमर हैमिल्टन बिना खाता खोले हुए आउट.

calenderIcon 23:35 (IST)
shareIcon

शामर्ह ब्रूक्स का विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज आए हैं जहमर हैमिल्टन.

calenderIcon 23:33 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 6ठा विकेट गिरा, 50 रनों की जुझारू पारी खेलकर रन आउट हुए शामर्ह ब्रूक्स.

calenderIcon 23:24 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने आते ही शुरू की आतिशबाजी, जड़ दिए 3 चौके.

calenderIcon 23:20 (IST)
shareIcon

शामर्ह ब्रूक्स ने बुमराह की गेंद पर चौके के साथ जड़ा अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक.

calenderIcon 23:14 (IST)
shareIcon

जर्मेन ब्लैकवुड का विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज आए हैं कप्तान जेसन होल्डर.

calenderIcon 23:13 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह ने भारत को दिलाई बड़ी सफलता. वेस्टइंडीज का 5वां विकेट गिरा, 38 रन बनाकर आउट हुए जर्मेन ब्लैकवुड.

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

शामर्ह ब्रूक्स और जर्मेन ब्लैकवुड के बीच 5वें विकेट के लिए हुई 50 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 22:53 (IST)
shareIcon

लंच के बाद लौटीं दोनों टीमें, 43वें ओवर में 150 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर.

calenderIcon 22:02 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:02 (IST)
shareIcon

चौथे दिन हुआ लंच का समय, वेस्टइंडीज का स्कोर- 145/4. शामर्ह ब्रूक्स- 36 और जर्मेन ब्लैकवुड- 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 22:00 (IST)
shareIcon

32 के स्कोर पर ब्लैकवुड को मिला जीवनदान. जडेजा की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने छोड़ा कैच.

calenderIcon 21:32 (IST)
shareIcon

डैरेन ब्रावो के स्थान पर कनकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर बल्लेबाजी करने आए जर्मेन ब्लैकवुड ने जड़ा जमैका टेस्ट में वेस्टइंडीज की ओर से पहला छक्का.

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

शमी के ओवर में ब्लैकवुड ने लगाए दो चौके. वेस्टइंडीज के खाते में तेजी से जुड़ रहे हैं रन.

calenderIcon 21:27 (IST)
shareIcon

रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर गए डैरेन ब्रावो की जगह कनकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जर्मेन ब्लैकवुड.

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

0 के स्कोर पर जर्मेन ब्लैकवुड को मिला जीवनदान. रविंद्र जडेजा की गेंद पर रिषभ पंत ने छोड़ा आसान कैच.

calenderIcon 21:23 (IST)
shareIcon

इशांत शर्मा की खराब बॉल पर बाई के चौके के साथ ही 100 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर.

calenderIcon 21:23 (IST)
shareIcon

शिमरॉन हेटमायर के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज आए हैं जर्मेन ब्लैकवुड.

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

इशांत शर्मा ने चौथे दिन वेस्टइंडीज को दिया दूसरा झटका.

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा, शिमरॉन हेटमायर महज 1 रन बनाकर आउट.

calenderIcon 21:16 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:13 (IST)
shareIcon

रॉस्टन चेज का विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज आए हैं शिमरॉन हेटमायर.

calenderIcon 21:12 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, रॉस्टन चेज 12 रन बनाकर आउट. रविंद्र जडेजा ने अपने खाते में डाली चौथे दिन की पहली विकेट.

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

आक्रामक हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शामर्ह ब्रूक्स और रॉस्टन चेज, लगा चुके हैं 4 चौके.

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

डैरेन ब्रावो के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद नए बल्लेबाज आए हैं रॉस्टन चेज.

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डैरेन ब्रावो किसी समस्या के चलते रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर गए.

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

चौथे दिन की पहली ही गेंद पर वेस्टइंडीज के खाते में जुड़े 4 रन. शामर्ह ब्रूक्स ने शमी की गेंद पर जड़ा चौका.

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

चौथे दिन का खेल शुरू, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शामर्ह ब्रूक्स और डैरेन ब्रावो ने शुरू की बल्लेबाजी.

calenderIcon 19:53 (IST)
shareIcon

मैच के चौथे दिन आज वेस्टइंडीज की टीम कल के स्कोर 45/2 से आगे खेलना शुरू करेगी.

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 45 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं.

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

भारत ने वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 468 रनों का लक्ष्य दिया है. 

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

दूसरी पारी में भारत ने 168/4 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी.

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया की पहली पारी के मुकाबले में वेस्टइंडीज की पहली पारी 117 रन पर सिमट गई.

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 416 रनों पर ढेर हो गई.

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

calenderIcon 19:51 (IST)
shareIcon

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है.

calenderIcon 19:51 (IST)
shareIcon

नमस्कार, न्यूज स्टेट के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में एक बार फिर आपका स्वागत है.