Advertisment

IndvsWI Day 3 LIVE: वेस्टइंडीज पर उमेश यादव का कहर, शॉन डॉवरिच को बिना खाता खोले लौटाया पवेलियन

भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 308 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत (85) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (75) नाबाद लौटे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
IndvsWI Day 3 LIVE: वेस्टइंडीज पर उमेश यादव का कहर, शॉन डॉवरिच को बिना खाता खोले लौटाया पवेलियन

IndvsWI Day 3 (सौ. ट्विटर)

Advertisment

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज यानी रविवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल चल रहा है. वेस्टइंडीज के 311 रन के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 367 रन पर ढेर हो गई. भारत ने महज 56 रन का लीड विंडीज टीम के सामने रखा है. पृथ्वी शॉ (70) विराट कोहली (45) अजिंक्य रहाणे (80) और ऋषभ पंत (92) ने अहम पारिया खेलीं. जबकि आर अश्विन 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रवींद्र जडेजा शून्य पर आउट हो गये. इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए. इसके अलावा शेनन गैब्रिएल ने तीन और जोमेल वारिकान ने दो विकेट लिए. 

LIVE UPDATE-

Source : News Nation Bureau

India vs West Indies Ind Vs Wi Roston Chase Jason holder Hyderabad test Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment