India vs West Indies 2nd टी-20: भारत ने वेस्टइंडीज को 71 रनों से हराया, सीरीज में अजेय बढ़त

भारतीय टीम पहला मैच पांच विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे हैं और अगर वह आज का भी मैच जीत जाता है तो सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगा।

भारतीय टीम पहला मैच पांच विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे हैं और अगर वह आज का भी मैच जीत जाता है तो सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगा।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
India vs West Indies 2nd टी-20: भारत ने वेस्टइंडीज को 71 रनों से हराया, सीरीज में अजेय बढ़त

रोहित शर्मा (फोटो: @BCCI)

रोहित शर्मा (नाबाद 111) के शतक की मदद से भारत ने मंगलवार को यहां जारी तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 196 रनों का लक्ष्य दिया है. पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहे भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए. रोहित और शिखर धवन (43) ने 14 ओवर में पहले विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए भारत की यह सबसे बड़ी साझेदारी है.

Advertisment

अपने करियर का चौथा शतक लगाने वाले रोहित ने 61 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्के जबकि धवन ने 41 गेंदों पर तीन चौके लगाए. ऋषभ पंत ने पांच और लोकेश राहुल ने 14 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से फेबियान एलेन और खैरी पियर ने एक-एक विकेट लिए.

Source : News Nation Bureau

LIVE SCORE UPDATES Lucknow India vs West Indies Bumrah shikhar-dhawan Rohit Sharma india vs west indies 2nd t20
Advertisment