IND vs WI : डकवर्थ लुईस से जीता भारत, वेस्टइंडीज को 22 रन से हराया
पहले टी-20 मैच में चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. शनिवार को दोनों टीमों के बीच यहां सीरीज का पहला टी-20 मैच हुआ था.
Advertisment
भारत ने रविवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में विश्व विजेता वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 167 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 15.3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 98/4 बनाए जिसके बाद बारिश आ गई. इसके आगे मैच न हो सका और भारतीय टीम को 22 रन की जीत हासिल हुई. DLS के अनुसार इस वक्त वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर 120 रन होना चाहिए था लेकिन 15.3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 98/4 था. इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 67, कप्तान विराट कोहली ने 28 और शिखर धवन ने 23 और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 20 रन बनाए।
रोहित ने 51 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए तथा अपने करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया। वेस्टइंडीज की ओर से ओशाने थॉमस ने और शेल्डन कॉटरेल ने दो-दो तथा कीमो पॉल ने एक विकेट लिया।
बारिश की वजह से आगे का मैच नहीं हो सका और यहां पर डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 22 रन से जीत मिल गई है. इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
Aug 04, 2019 23:49 IST
अगर यहां से बारिश जारी रहती है तो भारत का पलड़ा भारी रहेगा. DLS के अनुसार इस वक्त वेस्टइंडीज की टीम के 120 रन होने चाहिए थे, हालांकि वर्तमान में 15.3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 98/4 है जो कि डकवर्थ लुईस के तहत 22 रन पीछे है. ऐसे में यहां मैच दोबारा नहीं शुरू हो पाता तो भारत यह मैच जीत जाएगा और 2-0 से सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगा.
Aug 04, 2019 23:48 IST
16वां ओवर, क्रुणाल पंड्या 0 1 2
और बारिश और खराब रोशनी के चलते यहां मैच रुक गया है.
Aug 04, 2019 23:44 IST
15वां ओवर, रविंद्र जडेजा
0 4 0 1 1 0 दूसरी गेंद पर कायरन पोलार्ड का शानदार चौका। 5वीं गेंद पर विराट के पास हेटमायर को कैच का मौका था, लेकिन गेंद थोड़ी दूर रही।
Aug 04, 2019 23:08 IST
बारिश की वजह से मैच रूक.
Aug 04, 2019 22:57 IST
14वां ओवर, कुणाल पंड्या दूसरी गेंद पर निकोलस पूरन का बड़ा हिट, लेकिन सीमरेखा पर मनीष पांडे का शानदार कैच। पूरन 19 रन बनाकर पविलियन लौटे।
Aug 04, 2019 22:57 IST
13वां ओवर, नवदीप सैनी
1 1 0 1 4Nb 0 0 चौथी गेंद को लॉन्ग ऑफ पर जड़ा चौका। और यह क्या? यह गेंद नोबॉल भी है। हालांकि सैनी ने वापसी की और आगे रन खर्च नहीं किए।
Aug 04, 2019 22:57 IST
12वां ओवर, क्रुणाल पंड्या
Wd 0 1 1 0 0 6 आखिरी गेंद पर पॉवेल ने जड़ा सिक्स। फुलटॉस गेंद थी और बल्लेबाज ने बाउंड्री के बाहर भेज दिया।
Aug 04, 2019 22:57 IST
11वां ओवर, खलील अहमद 0 0 Wd 1 0 1 1 बेहद कसा हुआ ओवर। सिर्फ 4 रन बने।
Aug 04, 2019 22:57 IST
10वां ओवर, क्रुणाल पंड्या 1 0 1 2 0 1 कसा हुआ ओवर। सिर्फ 5 रन बने।
Aug 04, 2019 22:56 IST
9वां ओवर, वॉशिंगटन सुंदर
6 1 0 1 1 2 पहली गेंद पर पॉवेल ने जड़ा सिक्स। गेंद डीप स्क्वेयर लेग बाउंड्री के बाहर गई। ओरव से कुल 11 रन बने।
Aug 04, 2019 22:31 IST
8वां ओवर, नवदीप सैनी 1 0 4 4 1 0
पॉवल ने एक बार फिर निशाना बनाया और दो चौके जड़े। ओवर से कुल 10 रन आए।
Aug 04, 2019 22:31 IST
7वां ओवर, खलील अहमद 0 1 6 0 0 4 पॉवेल ने तीसरी गेंद को लॉन्ग ऑफ पर 6 रन के लिए भेजा और आखिरी गेंद पर चौका जड़ा।
Aug 04, 2019 22:31 IST
छठा ओवर, नवदीप सैनी 0 4 1 0 0 4 दूसरी गेंद पर निकोलस पूरन ने डीप स्क्वेयर लेग पर चौका जड़ा, जबकि आखिरी गेंद को पॉवेल ने बैकवर्ड पॉइंट पर 4 रनों के लिए भेजा ओवर से कुल 9 रन आए।
Aug 04, 2019 22:14 IST
5वां ओवर, खलील अहमद1 4 1 0 0 1 दूसरी गेंद पर पॉवेल का स्ट्रेट ड्राइव। 4 रन मिले। 5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 16 रन पर 2 विकेट हो गया है.
Aug 04, 2019 22:14 IST
चौथा ओवर, भुवनेश्वर कुमार 0 0 0 0 0 1
Aug 04, 2019 22:07 IST
वाशिंगटन सुंदर अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं, एक बार फिर शानदार गेंदबाजी कराते हुए सुंदर ने दबाव बनाया और आखिरी गेंद पर सुनील नरेन को 4 रन के स्कोर पर बोल्ड कर वापस पवेलियन भेज दिया.
3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 8/2
Aug 04, 2019 22:05 IST
दूसरे छोर से भुवनेश्वर कुमार आए हैं गेंदबाजी करने, दूसरी ही गेंद पर एविन लुईस का कैच लपककर भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया. 2 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 7/1
Aug 04, 2019 22:02 IST
वेस्टइंडीज की ओर से सुनील नरेन और एविन लुईस बल्लेबाजी करने आए हैं, वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी की शुरुआत की, पहले ओवर में वाइड के रूप में एकमात्र रन आया.
पहले ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 1/0
Aug 04, 2019 21:48 IST
20वां ओवर, कीमो पॉल 6 6 0 1 6 1 क्रुणाल पंड्या ने पहली गेंद को डीप स्क्वेयर लेग बाउंड्री पर सिक्स लगाया तो दूसरी गेंद को लॉन्ग ऑफ पर 6 रनों के लिए भेजा। 5वीं गेंद पर जडेजा ने सिक्स लगाया। इस तरह आखिरी ओवर में कुल 3 सिक्स लगे और 20 रन आए। भारत का स्कोर 167/5
Aug 04, 2019 21:48 IST
19वां ओवर, शेल्डन कॉटरेल, विकेट 1 1L W 2 1L 1 तीसरी गेंद पर मनीष पांडे विकेटकीपर निकोलस पूरन के हाथों लपके गए। 6 रन बनाकर आउट। भारत को 5वां झटका।
Aug 04, 2019 21:48 IST
18वां ओवर, कीमो पॉल 0 2 1 1 1 1 कसा हुआ ओवर। सिर्फ 6 रन बने।
Aug 04, 2019 21:25 IST
भारत को विराट कोहली के रूप में चौथा झटका लगा, शेल्डन कॉट्रेल ने 28 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे विराट कोहली को बोल्ड मारा. 17 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 135/4 बना लिए हैं.
Aug 04, 2019 20:58 IST
सुनील नरेन की गेंद पर छक्का मारकर रोहित शर्मा ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया.
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 87/1
Aug 04, 2019 20:54 IST
कीमो पॉल ने 5वीं गेंद पर शिखर धवन को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया यहां पर, शिखर धवन 23 रन बनाकर आउट हुए. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 68/1
Aug 04, 2019 20:50 IST
कार्लोस ब्रैथवेट आए हैं गेंदबाजी करने, शिखर धवन ने चौथी गेंद पर चौका लगाया. इस ओवर से 9 रन आए.
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61/0
Aug 04, 2019 20:44 IST
गेंदबाजी में दूसरा बदलाव करते हुए कीमो पॉल को बुलाया गया है, दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा ने पारी का पहला छक्का लगाया. पांचवी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक और चौका लगाया. इस ओवर से 13 रन आए. इसके साथ ही दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई. रोहित शर्मा 36 और शिखर धवन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 52/0
Aug 04, 2019 20:33 IST
गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए सुनील नरेन को बुलाया गया है, आखिरी गेंद पर शिखर धवन ने कदमों का इस्तेमाल कर मिड ऑन की दिशा में चौका लगाया. इस ओवर से 5 रन आए.
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 39/0
Aug 04, 2019 20:31 IST
चौथे ओवर के लिए कॉट्रेल वापस आए हैं गेंदबाजी करने , रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर स्वागत किया, तीसरी गेंद पर मिड ऑफ की दिशा में रोहित शर्मा ने एक और चौका लगाया. इस ओवर से 13 रन आए.
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34/0
Aug 04, 2019 20:27 IST
तीसरे ओवर के लिए थॉमस फिर से आए हैं, दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने डीप मिड विकेट की दिशा में चौका लगाया, वहीं आखिरी गेंद पर शिखर धवन ने भी चौका लगाया.
3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 21/0
Aug 04, 2019 20:16 IST
शेल्डन कॉट्रेल दूसरे छोर से गेंदबाजी करने आए हैं, कॉट्रेल ने इस ओवर में 3 वाइड गेंद फेंकी हालांकि इसके अलावा एक भी रन नहीं दिया. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9/0
Aug 04, 2019 20:13 IST
भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी की शुरुआत करने आए हैं. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से ओशाने थॉमस गेंदबाजी करने आए हैं. पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने लेग की दिशा में चौका लगाकर अपना और टीम का खाता खोला. चौथी गेंद पर थॉमस ने शिखर धवन के खिलाफ बल्ले का किनारा लगने को लेकर रिव्यू लिया, बेहद खराब रिव्यू और यहां पर वेस्टइंडीज ने इकलौता रिव्यू खो दिया.
वहीं कार्लोस ब्रैथवेट ने कहा कि मुझे लगता है कि पिच में अभी भी नमी बाकी है और हम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही करना चाहते. टीम में एक बदलाव किया गया है, जॉन कैम्पबेल की जगह खैरी पियेरी को शामिल किया गया है और सुनील नरेन टीम के लिए ओपनिंग करेंगे.
Aug 04, 2019 19:34 IST
टॉस जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा कि कल के मुकाबले आज मैदान ठीक ठाक दिख रहा है और समय के साथ और धीमा हो जाएगा, इसलिए हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे.
Aug 04, 2019 19:33 IST
भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम आज के मैच में किसी भी बदलाव के साथ नहीं उतरी है.
Aug 04, 2019 19:30 IST
दूसरी ओर, मेजबान टीम की भी परेशानी उसकी बल्लेबाजी ही है। निकोलस पूरन और केरन पोलार्ड को छोड़कर पहले मैच में कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। टीम को क्रिस गेल की कमी भी खल रही है।
Aug 04, 2019 19:30 IST
कोहली के लिए नंबर-4 इस टी-20 में भी समस्या बना हुआ है। ऋषभ पंत पिछले मैच में बिना कोई रन बनाए पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए और कप्तान चाहेंगे कि दूसरे मुकाबले में वह जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करें।
Aug 04, 2019 19:30 IST
शर्मा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अबतक 104 छक्के लगा चुके हैं। इस प्रारूप में सबसे ज्याद छक्के जड़ने का कीर्तिमान गेल के नाम है। शर्मा यदि दूसरे मैच में दो छक्के लगा लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज के बल्लेबाज के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
Aug 04, 2019 19:30 IST
शर्मा ने पिछले मुकाबले में 24 रनों की पारी खेली और उनके पास दूसरे टी-20 में क्रिस गेल को रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
Aug 04, 2019 19:29 IST
कप्तान विराट कोहली के लिए सबसे बड़ी चिंता उनकी बल्लेबाजी है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को छोड़कर सभी बल्लेबाज मेजबान टीम की गेंदबाजी के सामने परेशान नजर आए।
Aug 04, 2019 19:29 IST
सैनी के अलावा, अनुभवी भुवनेश्वर कुमार समेत अन्य गेंदबाजों का प्रदर्शन भी दमदार रहा।
Aug 04, 2019 19:29 IST
पहले टी-20 में तीन विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पर सबकि नजरें होंगी। अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे सैनी ने पहले टी-20 मुकाबले में चार ओवर में महज 17 रन देकर तीन विकेट लिए और मेजबान टीम के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी।
Aug 04, 2019 19:29 IST
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 12 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने छह में जीत दर्ज की है जबकि वेस्टइंडीज को पांच मैचों में जीत मिली है। एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला।
Aug 04, 2019 19:29 IST
भारतीय टीम अगर दूसरा मुकाबला जीत लेती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ विदेश में आठ साल बाद सीरीज जीतने का गौरव हासिल करेगी। पिछली बार भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज जीता था।
Aug 04, 2019 19:29 IST
तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। शनिवार को दोनों टीमों के बीच यहां सीरीज का पहला टी-20 मैच हुआ था।
Aug 04, 2019 19:28 IST
पहले टी-20 मैच में चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
Aug 04, 2019 19:28 IST
न्यूज स्टेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें
IND vs WI : डकवर्थ लुईस से जीता भारत, वेस्टइंडीज को 22 रन से हराया
तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. शनिवार को दोनों टीमों के बीच यहां सीरीज का पहला टी-20 मैच हुआ था.
तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. शनिवार को दोनों टीमों के बीच यहां सीरीज का पहला टी-20 मैच हुआ था.
IND vs WI : डकवर्थ लुईस से जीता भारत, वेस्टइंडीज को 22 रन से हराया
पहले टी-20 मैच में चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. शनिवार को दोनों टीमों के बीच यहां सीरीज का पहला टी-20 मैच हुआ था.
भारत ने रविवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में विश्व विजेता वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 167 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 15.3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 98/4 बनाए जिसके बाद बारिश आ गई. इसके आगे मैच न हो सका और भारतीय टीम को 22 रन की जीत हासिल हुई. DLS के अनुसार इस वक्त वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर 120 रन होना चाहिए था लेकिन 15.3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 98/4 था. इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 67, कप्तान विराट कोहली ने 28 और शिखर धवन ने 23 और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 20 रन बनाए।
रोहित ने 51 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए तथा अपने करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया। वेस्टइंडीज की ओर से ओशाने थॉमस ने और शेल्डन कॉटरेल ने दो-दो तथा कीमो पॉल ने एक विकेट लिया।
अंग्रेजी में लाइव ब्लॉग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बारिश की वजह से आगे का मैच नहीं हो सका और यहां पर डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 22 रन से जीत मिल गई है. इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
अगर यहां से बारिश जारी रहती है तो भारत का पलड़ा भारी रहेगा. DLS के अनुसार इस वक्त वेस्टइंडीज की टीम के 120 रन होने चाहिए थे, हालांकि वर्तमान में 15.3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 98/4 है जो कि डकवर्थ लुईस के तहत 22 रन पीछे है. ऐसे में यहां मैच दोबारा नहीं शुरू हो पाता तो भारत यह मैच जीत जाएगा और 2-0 से सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगा.
16वां ओवर, क्रुणाल पंड्या
0 1 2
और बारिश और खराब रोशनी के चलते यहां मैच रुक गया है.
15वां ओवर, रविंद्र जडेजा
0 4 0 1 1 0
दूसरी गेंद पर कायरन पोलार्ड का शानदार चौका। 5वीं गेंद पर विराट के पास हेटमायर को कैच का मौका था, लेकिन गेंद थोड़ी दूर रही।
बारिश की वजह से मैच रूक.
14वां ओवर, कुणाल पंड्या
दूसरी गेंद पर निकोलस पूरन का बड़ा हिट, लेकिन सीमरेखा पर मनीष पांडे का शानदार कैच। पूरन 19 रन बनाकर पविलियन लौटे।
13वां ओवर, नवदीप सैनी
1 1 0 1 4Nb 0 0
चौथी गेंद को लॉन्ग ऑफ पर जड़ा चौका। और यह क्या? यह गेंद नोबॉल भी है। हालांकि सैनी ने वापसी की और आगे रन खर्च नहीं किए।
12वां ओवर, क्रुणाल पंड्या
Wd 0 1 1 0 0 6
आखिरी गेंद पर पॉवेल ने जड़ा सिक्स। फुलटॉस गेंद थी और बल्लेबाज ने बाउंड्री के बाहर भेज दिया।
11वां ओवर, खलील अहमद
0 0 Wd 1 0 1 1
बेहद कसा हुआ ओवर। सिर्फ 4 रन बने।
10वां ओवर, क्रुणाल पंड्या
1 0 1 2 0 1
कसा हुआ ओवर। सिर्फ 5 रन बने।
9वां ओवर, वॉशिंगटन सुंदर
6 1 0 1 1 2
पहली गेंद पर पॉवेल ने जड़ा सिक्स। गेंद डीप स्क्वेयर लेग बाउंड्री के बाहर गई। ओरव से कुल 11 रन बने।
8वां ओवर, नवदीप सैनी
1 0 4 4 1 0
पॉवल ने एक बार फिर निशाना बनाया और दो चौके जड़े। ओवर से कुल 10 रन आए।
7वां ओवर, खलील अहमद
0 1 6 0 0 4
पॉवेल ने तीसरी गेंद को लॉन्ग ऑफ पर 6 रन के लिए भेजा और आखिरी गेंद पर चौका जड़ा।
छठा ओवर, नवदीप सैनी
0 4 1 0 0 4
दूसरी गेंद पर निकोलस पूरन ने डीप स्क्वेयर लेग पर चौका जड़ा, जबकि आखिरी गेंद को पॉवेल ने बैकवर्ड पॉइंट पर 4 रनों के लिए भेजा ओवर से कुल 9 रन आए।
5वां ओवर, खलील अहमद1 4 1 0 0 1
दूसरी गेंद पर पॉवेल का स्ट्रेट ड्राइव। 4 रन मिले। 5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 16 रन पर 2 विकेट हो गया है.
चौथा ओवर, भुवनेश्वर कुमार
0 0 0 0 0 1
वाशिंगटन सुंदर अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं, एक बार फिर शानदार गेंदबाजी कराते हुए सुंदर ने दबाव बनाया और आखिरी गेंद पर सुनील नरेन को 4 रन के स्कोर पर बोल्ड कर वापस पवेलियन भेज दिया.
3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 8/2
दूसरे छोर से भुवनेश्वर कुमार आए हैं गेंदबाजी करने, दूसरी ही गेंद पर एविन लुईस का कैच लपककर भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया. 2 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 7/1
वेस्टइंडीज की ओर से सुनील नरेन और एविन लुईस बल्लेबाजी करने आए हैं, वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी की शुरुआत की, पहले ओवर में वाइड के रूप में एकमात्र रन आया.
पहले ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 1/0
20वां ओवर, कीमो पॉल
6 6 0 1 6 1
क्रुणाल पंड्या ने पहली गेंद को डीप स्क्वेयर लेग बाउंड्री पर सिक्स लगाया तो दूसरी गेंद को लॉन्ग ऑफ पर 6 रनों के लिए भेजा। 5वीं गेंद पर जडेजा ने सिक्स लगाया। इस तरह आखिरी ओवर में कुल 3 सिक्स लगे और 20 रन आए। भारत का स्कोर 167/5
19वां ओवर, शेल्डन कॉटरेल, विकेट
1 1L W 2 1L 1
तीसरी गेंद पर मनीष पांडे विकेटकीपर निकोलस पूरन के हाथों लपके गए। 6 रन बनाकर आउट। भारत को 5वां झटका।
18वां ओवर, कीमो पॉल
0 2 1 1 1 1
कसा हुआ ओवर। सिर्फ 6 रन बने।
भारत को विराट कोहली के रूप में चौथा झटका लगा, शेल्डन कॉट्रेल ने 28 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे विराट कोहली को बोल्ड मारा. 17 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 135/4 बना लिए हैं.
सुनील नरेन की गेंद पर छक्का मारकर रोहित शर्मा ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया.
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 87/1
कीमो पॉल ने 5वीं गेंद पर शिखर धवन को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया यहां पर, शिखर धवन 23 रन बनाकर आउट हुए. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 68/1
कार्लोस ब्रैथवेट आए हैं गेंदबाजी करने, शिखर धवन ने चौथी गेंद पर चौका लगाया. इस ओवर से 9 रन आए.
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61/0
गेंदबाजी में दूसरा बदलाव करते हुए कीमो पॉल को बुलाया गया है, दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा ने पारी का पहला छक्का लगाया. पांचवी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक और चौका लगाया. इस ओवर से 13 रन आए. इसके साथ ही दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई. रोहित शर्मा 36 और शिखर धवन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 52/0
गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए सुनील नरेन को बुलाया गया है, आखिरी गेंद पर शिखर धवन ने कदमों का इस्तेमाल कर मिड ऑन की दिशा में चौका लगाया. इस ओवर से 5 रन आए.
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 39/0
चौथे ओवर के लिए कॉट्रेल वापस आए हैं गेंदबाजी करने , रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर स्वागत किया, तीसरी गेंद पर मिड ऑफ की दिशा में रोहित शर्मा ने एक और चौका लगाया. इस ओवर से 13 रन आए.
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34/0
तीसरे ओवर के लिए थॉमस फिर से आए हैं, दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने डीप मिड विकेट की दिशा में चौका लगाया, वहीं आखिरी गेंद पर शिखर धवन ने भी चौका लगाया.
3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 21/0
शेल्डन कॉट्रेल दूसरे छोर से गेंदबाजी करने आए हैं, कॉट्रेल ने इस ओवर में 3 वाइड गेंद फेंकी हालांकि इसके अलावा एक भी रन नहीं दिया. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9/0
भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी की शुरुआत करने आए हैं. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से ओशाने थॉमस गेंदबाजी करने आए हैं. पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने लेग की दिशा में चौका लगाकर अपना और टीम का खाता खोला. चौथी गेंद पर थॉमस ने शिखर धवन के खिलाफ बल्ले का किनारा लगने को लेकर रिव्यू लिया, बेहद खराब रिव्यू और यहां पर वेस्टइंडीज ने इकलौता रिव्यू खो दिया.
पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 6/0
भारत (Playing XI): रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.
टीमें:
वेस्टइंडीज (Playing XI): एविन लुईस, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड, शेमरान हेटमेयर, रॉवमन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, खैरी पेरी, शेल्डन कॉट्रेल, ओशाने थॉमस.
वहीं कार्लोस ब्रैथवेट ने कहा कि मुझे लगता है कि पिच में अभी भी नमी बाकी है और हम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही करना चाहते. टीम में एक बदलाव किया गया है, जॉन कैम्पबेल की जगह खैरी पियेरी को शामिल किया गया है और सुनील नरेन टीम के लिए ओपनिंग करेंगे.
टॉस जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा कि कल के मुकाबले आज मैदान ठीक ठाक दिख रहा है और समय के साथ और धीमा हो जाएगा, इसलिए हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे.
भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम आज के मैच में किसी भी बदलाव के साथ नहीं उतरी है.
दूसरी ओर, मेजबान टीम की भी परेशानी उसकी बल्लेबाजी ही है। निकोलस पूरन और केरन पोलार्ड को छोड़कर पहले मैच में कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। टीम को क्रिस गेल की कमी भी खल रही है।
कोहली के लिए नंबर-4 इस टी-20 में भी समस्या बना हुआ है। ऋषभ पंत पिछले मैच में बिना कोई रन बनाए पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए और कप्तान चाहेंगे कि दूसरे मुकाबले में वह जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करें।
शर्मा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अबतक 104 छक्के लगा चुके हैं। इस प्रारूप में सबसे ज्याद छक्के जड़ने का कीर्तिमान गेल के नाम है। शर्मा यदि दूसरे मैच में दो छक्के लगा लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज के बल्लेबाज के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
शर्मा ने पिछले मुकाबले में 24 रनों की पारी खेली और उनके पास दूसरे टी-20 में क्रिस गेल को रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
कप्तान विराट कोहली के लिए सबसे बड़ी चिंता उनकी बल्लेबाजी है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को छोड़कर सभी बल्लेबाज मेजबान टीम की गेंदबाजी के सामने परेशान नजर आए।
सैनी के अलावा, अनुभवी भुवनेश्वर कुमार समेत अन्य गेंदबाजों का प्रदर्शन भी दमदार रहा।
पहले टी-20 में तीन विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पर सबकि नजरें होंगी। अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे सैनी ने पहले टी-20 मुकाबले में चार ओवर में महज 17 रन देकर तीन विकेट लिए और मेजबान टीम के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 12 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने छह में जीत दर्ज की है जबकि वेस्टइंडीज को पांच मैचों में जीत मिली है। एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला।
भारतीय टीम अगर दूसरा मुकाबला जीत लेती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ विदेश में आठ साल बाद सीरीज जीतने का गौरव हासिल करेगी। पिछली बार भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज जीता था।
तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। शनिवार को दोनों टीमों के बीच यहां सीरीज का पहला टी-20 मैच हुआ था।
पहले टी-20 मैच में चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
न्यूज स्टेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.