India vs West Indies 2nd ODI Live : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जा रहा है. आज दूसरा मैच विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में है. चेन्नई में खेले गए पहले वन डे में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब आज के मैच में भारत के लिए करो या मरो की स्थिति होगी. अगर वेस्टइंडीज की टीम आज भारत को हरा देती है तो वे सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में देखा गया कि टीम इंडिया बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के मामले में विंडीज से काफी कमजोर दिखी, लिहाजा मैच का नतीजा भी भारत के पक्ष में नहीं गया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इससे पहले एक बजे टॉस होगा.
Source : News Nation Bureau