IND vs WI: भुवनेश्वर कुमार ने खोला सफल गेंदबाजी का राज, बताया कैसे चटकाते हैं विकेट

मैच के बाद भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने मीडिया से बात करते हुए इस बात से राज खोला कि आखिर उनकी शानदार गेंदबाजी का क्या राज है.

author-image
vineet kumar1
New Update
IND vs WI: भुवनेश्वर कुमार ने खोला सफल गेंदबाजी का राज, बताया कैसे चटकाते हैं विकेट

INDvWI: भुवी ने खोला सफल गेंदबाजी का राज, बताया कैसे चटकाते हैं विकेट

भारत और वेस्टइंडीज (West indies) के बीच क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले गए बारिश से बाधित दूसरे वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच रहे कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) (120) और श्रेयस अय्यर (71) के बाद भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 59 रनों से जीत दर्ज की. मैच के बाद भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने मीडिया से बात करते हुए इस बात से राज खोला कि आखिर उनकी शानदार गेंदबाजी का क्या राज है. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने बात करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान उनके दिमाग में रन बनाने से रोकना था, विकेट चटकाना नहीं, क्योंकि उनका मानना है कि किफायती गेंदबाजी का फायदा हमेशा मिलता है.

Advertisment

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने 31 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिससे भारत ने वर्षा से प्रभावित मैच में वेस्टइंडीज (West indies) को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 59 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

और पढ़ें: सुनील गावस्कर ने बांधे श्रेयस अय्यर की तारीफों के पुल, कहा-4 नंबर की तलाश खत्म

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने मैच के बाद कहा, ‘जब मैं गेंदबाजी के लिए आया तो सिर्फ इतना सोच रहा था कि मुझे किफायती गेंदबाजी करनी है, अधिक खाली गेंद फेंकनी हैं. मुझे लगता है कि अगर आप किफायती गेंदबाजी करोगे तो विकेट अपने आप मिलेंगे. मैं नतीजे के बारे में अधिक नहीं सोचता, क्योंकि हमें पता है कि अगर हम एक या दो विकेट चटकाएंगे तो मैच में वापसी कर लेंगे.’

भारत ने विराट कोहली (Virat Kohli) की 125 गेंद पर 14 फोर और एक सिक्स की मदद से 120 रन की पारी से 7 विकेट पर 279 रन बनाए. यह वनडे में उनका 42वां शतक है. उन्होंने श्रेयस अय्यर (68 गेंदों पर 71) के साथ चौथे विकेट के लिये 125 रन की साझेदारी की.

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा, ‘आप विराट कोहली (Virat Kohli) के हावभाव से देख सकते हैं कि उसे इस शतक की कितनी जरूरत थी. इसलिए नहीं कि वह फार्म में नहीं था बल्कि इसलिए, क्योंकि वह 70 और 80 रन के स्कोर पर आउट हो रहा था और उसे हमेशा से बड़ी पारियां खेलने के लिए जाना जाता है.’

और पढ़ें: IPL13: राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे अजिंक्य रहाणे

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना पिछला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में बनाया था. उन्होंने इसके बाद विश्व कप में पांच अर्धशतक लगाए लेकिन शतक बनाने में विफल रहे.

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा, ‘विकेट आसान नहीं था, जब विराट कोहली (Virat Kohli) ड्रेसिंग रूम में लौटा तो उसने कहा कि गेंद पुरानी होने के बाद रन बनाना आसान नहीं है.’

और पढ़ें: IND vs WI : सौरव गांगुली को कैसी लगी कप्‍तान विराट कोहली की शतकीय पारी, जानिए यहां

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) ने कहा कि बढ़त बनाने के बाद वह अब सीरीज जीतना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘हम सीरीज में आगे हैं और इसे जीतना चाहते हैं. आप जब विदेश में खेल रहे होते हो तो सिर्फ सीरीज जीतना चाहते हो.’

Source : News Nation Bureau

india vs west indies highlights Bhuvneshwer Kumar Virat Kohli
      
Advertisment