logo-image

India vs WI Series : एशिया कप के बाद भी जारी रहेगा क्रिकेट का रोमांच, देखें वेस्टइंडीज के साथ सीरीज का पूरा कार्यक्रम

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वेस्टइंडीज की टीम भारत आ रही है। 4 अक्टूबर से भारत के साथ वेस्टइंडीज की टीम तकरीबन डेढ़ महीने के दौरान 2 टेस्ट, 5 एकदिवसीय और 3 टी-20 मैच खेलने वाली है।

Updated on: 29 Sep 2018, 04:44 PM

नई दिल्ली:

सातवीं बार एशिया कप का खिताब जीतने के बाद क्रिकेट का रोमांच भारतीय प्रशंसकों के लिए खत्म नहीं होने जा रहा है। साल के अंत में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वेस्टइंडीज की टीम भारत आ रही है। 4 अक्टूबर से भारत के साथ वेस्टइंडीज की टीम तकरीबन डेढ़ महीने के दौरान 2 टेस्ट, 5 एकदिवसीय और 3 टी-20 मैच खेलने वाली है। दौरा शुरू करने से पहले आज (शनिवार) से वेस्टइंडीज की टीम बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलने जा रही है। बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ से करुण नायर कप्तानी कर रहे हैं।

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट मैच (4-8 अक्टूबर)- राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

दूसरा टेस्ट मैच (12-16 अक्टूबर)- राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में।

भारत-वेस्टइंडीज एकदिवसीय सीरीज

पहला वनडे- 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में दोपहर 2.00 बजे से।

दूसरा वनडे- 24 अक्टूबर को इंदौर में दोपहर 2.00 बजे से।

तीसरा वनडे- 27 अक्टूबर को पुणे में दोपहर 2.00 बजे से।

चौथा वनडे- 29 अक्टूबर को मुंबई में दोपहर 2.00 बजे से।

पांचवां वनडे- 1 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में दोपहर 2.00 बजे से।

भारत-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज

पहला टी-20- 4 नवंबर को कोलकाता में शाम 7.00 बजे।

दूसरा टी-20- 6 नवंबर को लखनऊ में शाम 7.00 बजे।

तीसरा टी-20- 11 नवंबर को चेन्नई में शाम 7.00 बजे।

इन सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।