logo-image
लोकसभा चुनाव

IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज की डोमिनिका में होगी भिड़ंत, पहले टेस्ट में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

IND vs WI Playing 11: टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका मिल सकता है. इसके अलावा आर अश्विन भी प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं.

Updated on: 11 Jul 2023, 09:12 PM

नई दिल्ली:

India vs West Indies Playing 11 1st Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार (12 जुलाई) से डोमिनिका में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. इस मैच में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका मिल सकता है. इसके अलावा ईशान किशन का भी टेस्ट में डेब्यू हो सकता है. भारत की प्लेइंग इलेवन में जयदेव उनादकट को भी जगह मिल सकती है. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं नंबर-3 पर यशस्वी जायसवाल को बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है. जबकि विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं. रहाणे को नंबर 5 पर भेजा सकता है. विकेटकीपर केएस भरत की जगह ईशान किशन पर रोहित भरोसा जता सकते हैं. जयदेव उनादकट को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन का खेलना तय माना जा रहा है.
डोमिनिका में आमने-सामने होगी दोनों टीमें

यह भी पढ़ें: IND vs WI: टीम इंडिया की नई जर्सी पर बवाल, फैंस ने BCCI को लगाई दी लताड़

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन/केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट.

डोमिनिका में आमने-सामने होगी दोनों टीमें

बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों के अलावा 3 वनडे और 5 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनाडाड के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के 27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.