/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/24/ishant-sharma-30.jpg)
IND vs WI: इशांत शर्मा ने खोला राज, बताया किसकी सलाह से मिले 5 विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के अंत में हासिल किए गए विकेटों से वेस्टइंडीज (West indies) की टीम पहले टेस्ट मैच में पस्त हो गई. टीम इंडिया के सीनियर पेसर ने इसका श्रेय अपने गेंदबाजी साझेदार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की सलाह को दिया जिन्होंने उन्हें ‘क्रॉस-सीम’ डालने को कहा था. इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन 42 रन देकर पांच विकेट हासिल किए जिसमें उन्होंने अंतिम तीन ओवरों में तीन विकेट झटके. इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने टेस्ट करियर में 9वीं बार यह उपलब्धि हासिल की.
इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने कहा, ‘बारिश हुई थी और गेंद गीली हो गई थी. गेंद से कुछ नहीं हो रहा था. इसलिए हमें लगा कि हम ‘क्रॉस-सीम’ से गेंदबाजी कर सकते हैं. पिच में बाउंस था. वास्तव में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मुझसे कहा कि हम क्रॉस-सीम डालने की कोशिश कर सकते हैं क्योंकि गेंद से कुछ ज्यादा नहीं हो रहा है.’
और पढ़ें: Sl vs NZ: टॉम लैथम के शतक से संभला न्यूजीलैंड, 48 रन पीछे श्रीलंका
30 वर्षीय इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने फील्डिंग कोच आर श्रीधर से कहा जिन्होंने बीसीसीआईडॉट टीवी के लिए उनका इंटरव्यू लिया.
WATCH: @coach_rsridhar recaps @ImIshant’s special day in Antigua
Resolute batting, outstanding fielding and incredible bowling to finish with a five-for. #TeamIndia’s fielding coach catches up the star performer - by @28anand
Full video 📽️▶️https://t.co/uiRJdaVlmD#TeamIndiapic.twitter.com/YLR3jPPcUq
— BCCI (@BCCI) August 24, 2019
और पढ़ें: अरुण जेटली ने ही बनाया था गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग का करियर, ओपनिंग जोड़ी ने किया भावुक ट्वीट
उन्होंने कहा, ‘प्रयास यही था कि अगर आप प्रतिद्वंद्वी टीम को जल्द से जल्द आउट कर दोगे तो यह आपकी टीम के लिए अच्छा होगा. हमने इसकी कोशिश की कि हम ऐसा करने में सफल हों.’
Source : PTI