logo-image
Live

IND vs WI, Day 3: रहाणे-कोहली की फिफ्टी से भारत मजबूत, बनाई 260 रनोंं की बढ़त

भारत ने पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया था. इसे देखते हुए वेस्टइंडीज अभी भारत के स्कोर के 108 रन पीछे है जबकि उसके दो विकेट ही शेष है.

Updated on: 25 Aug 2019, 02:17 AM

नई दिल्ली:

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की अर्धशतकीय पारियों के साथ तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही वेस्टइंडीज पर भारत की बढ़त 260 रनों की हो गई है. कप्तान विराट कोहली 51 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 53 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम 222 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

दूसरे दिन के खेल को आगे बढ़ाते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने आज के दिन में 33 रन और जोड़े और 222 रनों पर ऑल आउट हो गई. जेसन होल्डर (39) को मोहम्मद शमी ने वापस पवेलियन भेजा जबकि कमिंस का विकेट जडेजा ने चटकाया. भारत ने पहली पारी के आधार पर 75 रनों की बढ़त हासिल की.

इससे पहले बल्ले से उपयोगी पारी खेलने के बाद तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (42 रन पर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को 189 रन पर वेस्टइंडीज के आठ विकेट झटक कर उसे संकट में डाल दिया था. भारत ने पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया था.

INDIA VS WEST INDIES, LIVE CRICKET SCORE, 1ST TEST, DAY 3 AT ANTIGUA: लाइव स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें

 

calenderIcon 02:13 (IST)
shareIcon

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की अर्धशतकीय पारियों के साथ तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही वेस्टइंडीज पर भारत की बढ़त 260 रनों की हो गई है. कप्तान विराट कोहली 51 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 53 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम 222 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

calenderIcon 02:11 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने अपने करियर का 21 वां अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही भारती टीम के पास 250 रनों की बढ़त हो गई है.

calenderIcon 02:08 (IST)
shareIcon

अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में दूसरी बार अर्धशतक पूरा किया है, यह उनके करियर का 19वां अर्धशतक है. रहाणे के करियर में यह चौथा मौका है जब उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया है.

calenderIcon 23:50 (IST)
shareIcon

चायकाल ब्रेक हो गया है और भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं, इसके साथ ही भारतीय टीम की बढ़त 173 रन हो गई है. विराट कोहली 14 और अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर मैदान पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 23:22 (IST)
shareIcon

रोस्टन चेज के बाद अब केमार रोच ने भी अपनी टीम को तीसरी सफलता दिलाई. चेतेश्वर पुजारा जो कि 25 रन बनाकर खेल रहे थे उन्हें रोच ने बोल्ड कर भारतीय टीम के खिलाफ तीसरी सफलता हासिल किया.

calenderIcon 23:19 (IST)
shareIcon

रोस्टन चेज ने भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को 38 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर वापस पवेलियन भेजा. इसके साथ ही भारत का दूूसार विकेट गिरा यहां पर, कप्तान विराट कोहली आए हैं बल्लेबाजी करने.

calenderIcon 22:46 (IST)
shareIcon

भारत की कुल बढ़त 136 रनों की हो गई है.

calenderIcon 22:46 (IST)
shareIcon

23 ओवर का खेल समाप्त हो गया है, भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं. भारत ने मयंक अग्रवाल के रूप में एक विकेट खोया है हालांकि टीवी रिप्ले में देखने पर साफ हो गया कि वो अंपायर की गलती का शिकार हुए हैं लेकिन रिव्यू न लेने के कारण उन्हें वापस जाना पड़ा है. चेतेश्वर पुजारा 13 और केएल राहुल 32 रन बनाकर मैदान पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 22:11 (IST)
shareIcon

भारतीय टीम की बढ़त 105 रन हो गई है और यहां पर भारतीय टीम को रोस्टन चेज ने पहला झटका दिया है. मयंक अग्रवाल 16 रन बनाकर LBW हुए.

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

यहां पर पहले सत्र समाप्त हुआ, भारत ने बिना कोई विकेट खोए 14 रन बना लिए हैं और वेस्टइंडीज पर 84 रनों की बढ़त हासिल हुई. केएल राहुल 6 और मयंक अग्रवाल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए वापस मैदान पर आ गई है. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पारी शुरु करने आए हैं जबकि वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच गेंदबाजी करने आए हैं, पहले ओवर से महज 2 रन आए, भारत के पास 77 रनों की बढ़त हो गई है.

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

आखिरकार 45 गेंद खेल चुके कमिंस को जडेजा ने बोल्ड कर वेस्टइंडीज की पारी को 222 रनों पर समेट दिया. भारत ने पहली पारी के आधार पर 75 रनों की बढ़त हासिल की है.

calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

मोहम्मद शमी ने आखिरकार 8वें विकेट के लिए बन रही 41 रनों की साझेदारी को तोड़ दिया, मोहम्मद शमी ने जेसन होल्डर (39) को ऋषभ पंत को कैच कराकर वापस पवेलियन भेजा, वेस्टइंडीज का नौंवा विकेट गिरा.

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जेसन होल्डर ने चौका लगाया और वेस्टइंडीज के 200 रन पूरे हो गए.

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है, इशांत ने गेंदबाजी की शुरुआत की और पहला ओवर मेडन निकाला.

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

भारत ने पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया था। इसे देखते हुए वेस्टइंडीज अभी भारत के स्कोर के 108 रन पीछे है जबकि उसके दो विकेट ही शेष है। स्टंप्स के समय कप्तान जेसन होल्डर 20 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 और मिग्यूएल कमिंस दो गेंदों पर खाता खोले बिना नाबाद लौटे।

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

बल्ले से उपयोगी पारी खेलने के बाद तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (42 रन पर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को 189 रन पर वेस्टइंडीज के आठ विकेट झटक कर उसे संकट में डाल दिया है। 

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने चार, शेनन गेब्रियल ने तीन, रोस्टन चेज ने दो और कप्तान जेसन होल्डर ने एक विकेट लिया।

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

उनके अलावा लोकेश राहुल ने 97 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 44, हनुमा विहारी ने 56 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 32, मयंक अग्रवाल ने पांचए चेतेश्वर पुजारा ने दो और कप्तान विराट कोहली ने नौ रनों का योगदान दिया।


 

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

जडेजा ने 112 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। इस दौरान उन्होंने अपने करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया।


 

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

ईशांत ने 62 गेंदों का सामना कियाए जिसमें उन्होंने एक चौका लगाया। जडेजा ने इसके बाद जसप्रीत बुमराह (नाबाद 4) के साथ अंतिम विकेट के लिए 29 रनों की अहम साझेदारी कर भारत को 297 रनों तक पहुंचाया।


 

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

टीम ने अपने कल के स्कोर में एक रन का ही इजाफा किया था कि पंत आउट हो गए। उन्होंने 24 रन बनाए और चार चौके लगाए। पंत के आउट होने के बाद जडेजा और ईशांत शर्मा (19) के बीच आठवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई।


 

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

भारत ने अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 203 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऋषभ पंत ने 20 और रवींद्र जडेजा ने अपनी पारी को तीन रन से आगे बढ़ाया।


 

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

इससे पहले, भारत ने अजिंक्य रहाणे (81) और रवींद्र जडेजा (58) के अर्धशतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया।


 

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

भारत की तरफ से सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने का रिकार्ड अब भी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (नौ मैच) के नाम पर है।


 

calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों में इस मुकाम पर सबसे तेज पहुंचने के वेंकटेश प्रसाद और मोहम्मद शमी (दोनों 13 टेस्ट मैच) के पिछले रिकार्ड को तोड़ दिया।

calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

बुमराह इसके साथ ही सबसे कम मैच में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए है। उन्होंने 11वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। बुमराह ने डेरेन ब्रावो (18) को पगबाधा आउट करके अपना 50वां विकेट लिया।


 

calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

बारिश के कारण दिन के तीसरे सेशन में खेल को कुछ समय के लिए रोका भी गया था। ईशांत के पांच विकेटों के अलावा मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को अब तक एक-एक विकेट मिले हैं।

calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के शीर्ष तीन बल्लेबाजों के अलावा डैरेन ब्रावो ने 27 गेंदों पर 18, रोस्टन चेज ने 74 गेंदों पर 48, शाई होप ने 65 गेंदों पर 24, शिमरोन हेटमेयर ने 47 गेंदों पर 35 और केमार रोच ने शून्य रन बनाए। चेज ने पांच चौके और एक छक्का जबकि हेटमेयर ने तीन चौके लगाए।


 

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

ईशांत ने करियर में नौवीं बार पांच विकेट हासिल किया है। ईशांत ने बल्ले से भी 19 रनों की उपयोगी पारी खेली थी और उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी करके भारत को 297 रन तक पहुंचाया था।


 

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज की टीम चायकाल के बाद एक समय चार विकेट पर 88 रन और फिर इसके बाद पांच विकेट पर 174 रन बना चुकी थी। लेकिन इसके बाद ईशांत ने अगले तीन ओवर में पांच रन के अंदर ही तीन विकेट लेकर मेजबान टीम को संकट में डाल दिया। 

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

मेजबान टीम ने इसके बाद 48 के स्कोर पर क्रैग ब्रैथवेट (14) को दूसरे विकेट के रूप में और अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे शामरा ब्रूक्स (11) को 50 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में गंवा दिया।


 

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

भारतीय टीम को उसकी पहली पारी में 297 रन पर ऑलआउट करने के बाद अपनी पहली पारी की शुरूआत करने उतरी वेस्टइंडीज को पहला झटका 36 के स्कोर पर जॉन कैम्पवेल (23) के रूप में लगा। उन्होंने 30 गेंदों पर चार चौके लगाए।

calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

न्यूजस्टेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.