IND vs WI 1st T20 : भारत के लिए ऐतिहासिक होगा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मैच, टीम इंडिया दिखाएगी दम

IND vs WI 1st T20 Match : भारत और वेस्टइंडीज के टी20 सीरीज का पहला मैच आज ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा.

IND vs WI 1st T20 Match : भारत और वेस्टइंडीज के टी20 सीरीज का पहला मैच आज ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
hardik pandya new

ऐतिहासिक होगा भारत और वेस्टइंडीज का पहला टी20 मैच( Photo Credit : Social Media)

India vs West Indies 1st T20 Match : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज (3 अगस्त) ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. यह मैच भारत के लिए ऐतिहासिक भी होने वाला है. क्योंकि टीम इंडिया आज अपना 200वां टी20 मैच खेलने उतरेगी. सिर्फ पाकिस्तान ने भारत से अधिक टी20 मैच खेले हैं. पाकिस्तान ने अब तक कुल 223 टी20 मैच खेला है. 

Advertisment

इससे पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया है. उसके बाद भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी. अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया मेहमान टीम को धूल चटाने उतरेगी. 

इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. जबकि शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच खेलने के लिए तैयार हैं. यशस्वी को टी20 में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. वहीं तिलक ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में ही डेब्यू नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें: India 200th T20 Match: भारत ने कब खेला था अपना पहला टी20 मैच? जानें क्या रहा था रिजल्ट

पिछली 5 टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया

टेस्ट और वनडे के साथ टी20 फॉर्मेट में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई हैं. इसमें से 6 में भारत को जीत मिली है, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को 2016 और 2017 में लगातार 2 सीरीज में हार मिली थी. उसके बाद से टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को लगातार 5 टी20 सीरीज में मात दी है. इस बार भी भारत यह सीरीज जीतता है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में लगातार छठी जीत होगी.  

भारत और विंडीज के बीच टी20 सीरीज रिकॉर्ड

कुल सीरीज: 8
भारत जीता: 6
विंडीज जीता: 2

भारत और विंडीज के बीच टी20 मैचों में हेड-टु-हेड

कुल टी 20 मैच: 25
भारत जीता: 17
विंडीज जीता: 7
बेनतीजा: 1 

ind vs wi 1st 20 match port of spain india vs west indies playing 11 टी20 वर्ल्ड कप ind vs wi match pitch report team india 200th t20 match hardik pandya india vs west indies 1st t20 india vs west indies 1st
Advertisment