IND Vs SL : साल के पहले मैच पर संकट के बादल, अब नौ बजे होगा अंतिम निर्णय

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला पहला T20 मैच बारिश की भेंट चढ़ता हुआ दिख रहा है. टॉस के बाद बारिश शुरू हो गई, जो रुक रुककर अभी भी जारी है.

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला पहला T20 मैच बारिश की भेंट चढ़ता हुआ दिख रहा है. टॉस के बाद बारिश शुरू हो गई, जो रुक रुककर अभी भी जारी है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
IND Vs SL : साल के पहले मैच पर संकट के बादल, अब नौ बजे होगा अंतिम निर्णय

फाइल फोटो( Photo Credit : gettyimages)

India Sri Lanka match rain Guwahati weather conditions : भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला पहला T20 मैच बारिश की भेंट चढ़ता हुआ दिख रहा है. टॉस के बाद बारिश शुरू हो गई, जो रुक रुककर अभी भी जारी है. मैच होगा कि नहीं, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है, अब नौ बजे अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे, उसके बाद ही तय होगा कि मैच होगा या नहीं. हालांकि उम्‍मीद की जानी चाहिए कि मैच होगा, हालांकि ओवर जरूर कम हो जाएंगे. अब बारिश, मैदान और अंपायर पर ही सारा कुछ निर्भर करेगा. 

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में श्रीलंका के साथ खेले जा रहे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह चोट के कारण लम्बे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. हालांकि बुरी खबर यह है कि मैच में बारिश ने खलल डाल दिया है. इससे मैच अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. अब से कुछ देर बाद उम्‍मीद की जा रही है कि बारिश बंद होगी और मैच फिर से शुरू हो पाएगा. मैच में टॉस हो ही पाया था कि इस बीच अचानक से बारिश ने दस्‍तक दे दी, इससे मैच का मजा खराब हो गया.
भारत का यह साल 2020 का पहला मैच है और इसे भारतीय टीम हर हार में जीतना चाहेगी, लेकिन बारिश ने मैच का मजा खराब का दिया है. अब उम्‍मीद की जा रही है कि जल्‍द ही मैच शुरू होगा और जसप्रीत बुमराह मैच में गेंदबाजी करते हुए देखे जा पाएंगे. हालांकि मैच पहले ही करीब एक घंटे देरी से शुरू होगा, ऐसे में ओवर कम होने तय हैं और मैच अब 20 ओवर का नहीं रह जाएगा. बारिश खत्‍म होने के बाद ही यह तय होगा कि मैच कितने ओवर का होगा. हालांकि मैच का अब वह मजा नहीं रह जाएगा तो पहले होता, क्‍योंकि अब पूरे 20 ओवर नहीं फेंके जा पाएंगे. उम्‍मीद की जा रही है कि जल्‍द ही बारिश बंद होगी और मैच शुरू होगा.
गुवाहाटी में आज यानी रविवार को दिन में भी बारिश हुई थी. हालांकि जब टॉस का वक्‍त था तो मौसम साफ हो गया था और बादल भी नहीं थे, लेकिन टॉस के बाद कप्‍तान जैसे ही मैदान से बाहर गए, बारिश शुरू हो गई.

भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका : दनुष्का गुनाथिलाका, अविष्का फर्नाडो, कुशल परेरा, ओसादा फर्नाडो, भानुका राजपक्षा, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, इसुरु उदाना, वानिंदु हासारांगा, लाहिरू कुमारा और लसिथ मलिंगा (कप्तान)

Source : News Nation Bureau

weather India VS Sri Lanka India Vs Srilanka T20 India Vs Srilanka live match
      
Advertisment