IND VS SL: श्रीलंका को झटका, रंगना हैरथ तीसरे टेस्ट से बाहर

रंगना हेरथ पीठ में चोट के कारण तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND VS SL: श्रीलंका को झटका, रंगना हैरथ तीसरे टेस्ट से बाहर

रंगना हेरथ तीसरे टेस्ट से बाहर

भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले दो टेस्ट गंवाकर श्रीलंकाई टीम सीरीज हार चुकी है। वहीं तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका को एक तगड़ा झटका लगा है। रंगना हेरथ पीठ में चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं। उनके स्थान पर किसे टीम में जगह मिलती है, यह अभी तय नहीं हुआ है।

Advertisment

गौरतलब है कि 39 वर्षीय रंगना हेरथ के उंगली ने गॉल टेस्ट की दूसरी पारी में फील्डिंग करते समय भी चोट लग गई थी लेकिन उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए फिट घोषित कर दिया गया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली के एक कवर ड्राइव से उनकी उंगली में चोट लग गई थी।

यह भी पढ़ें: Ind Vs SL: कोलंबो टेस्ट के हीरो जडेजा श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच से हुए सस्पेंड

इससे पहले सीरीज के शुरुआत में उनके बल्लेबाज़ असेला गुनारत्ने पहले ही बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा कप्तान दिनेश चांडीमल भी पहले टेस्ट में निमोनिया की वजह से नहीं खेल पाए थे। गुनारत्ने को स्लिप में फील्डिंग करते समय अंगूठे में चोट आ गई थी और वो सी वक्त सीरीज से बाहर हुए थे। हेरथ के अलावा सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप भी चोटिल हो चुके हैं।

रंगना हेरथ की चोट टीम के लिए चिंता का विषय इसलिए भी है क्योंकि उन्हें सितम्बर में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके अलावा भारत के खिलाफ भी उन्हें इसी वर्ष फिर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान श्रीलंका की टीम भारत जाएगी, यह दौरा नवम्बर में होना है।

मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को कोई मौका नहीं दिया है। पहले दोनों टेस्ट मैच जीतकर मेहमान टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को एक पारी और 53 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। हैरथ के बाहर होने के बाद मेजबान टीम को तीसरे टेस्ट में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर श्रीसंत को बड़ी राहत, केरल हाईकोर्ट ने हटाया आजीवन प्रतिबंध

Source : News Nation Bureau

INDIA IND SL test series. Ragana herath Sri Lanka injury
      
Advertisment