अगर भारत-श्रीलंका से जीता तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ देगा। भारतीय क्रिकेट टीम आज श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखरी मैच खेलेगी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीम इंडिया पहले ही 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से सील कर चुकी है। आज भारत तीसरा मैच भी जीत कर क्लीन स्वीप करने उतरेगी।
इस मैच को अगर टीम इंडिया जीत लेती है तो इस साल(2017) में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। भारतीय टीम ने इस साल 8 टी20 मैच जीते हैं। 2017 में सबसे ज्यादा जीत के मामले में वह फिलहाल पाकिस्तान (8 जीत) की बराबरी पर है।
2जी मामले में बढ़ेंगी सरकार की मुश्किलें, 10,000 करोड़ रुपये का नोटिस भेजने की तैयारी में वीडियोकॉन
इस सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने कटक में 93 रन से जीता था। वहीं इंदौर में दूसरे मैच में 88 रन से जीत दर्ज की थी। अब भारत इस मैच को जीत कर इस साल सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में सबसे आगे हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: WATCH: विराट और अनुष्का मुंबई के लिए हुए रवाना, रिसेप्शन में शामिल होंगे खेल और बॉलीवुड जगत के सितारे
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau