चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक लगभग हर मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। गुरुवार को भारत का मुकावला श्रीलंका से है। भारत अगर इस मैच को जीतता है तो उसका सेमिफाइनल में जाना तय हो जाएगा लेकिन इस राह में बारिश एक बड़ी बाधा है।
मौसम विभाग का कहना है कि 8 जून को ओवल के मैदान पर बारिश होने की पूरी संभावना है। ऐसे में या तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच में कुछ हद तक कटौती हो सकती है या पूरा मैच ही रद्द हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो टीम दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतुष्ट होना पड़ेगा और भारत की राह सेमीफाइनल के लिए मुश्किल हो जाएगी।
अगर ऐसा होता है तो भारत को सेमीफाइनल में पक्की जगह बनाने के लिए 11 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच पर जीत हासिल करनी होगी।
ग्रुप बी में श्रीलंका -1.920 के नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर है। ऐसे में मैच रद्द होने से उसको भी बड़ा झटका लग सकता है। इस वक्त इस ग्रुप में भारत नंबर 1 पर साउथ अफ्रीका 2 और श्रीलंका तीसरे नंबर पर है।
Source : News Nation Bureau