भारत और श्रीलंका के बीच 16 नवंबर से टेस्ट श्रृंखला शुरू हो रहा है। दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों का सीरीज खेला जाएगा। अगर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत 3-0 से जीत हासिल करने में सफल होती है तो वह घरेलू सरजमीं पर 100 टेस्ट मैच जीतने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन जाएगी।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ये कारनामा कर चुकी हैं। आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धरती पर 234 और इंग्लैंड ने 212 टेस्ट जीते हैं। टीम इंडिया ने अब तक अपनी सरजमीं पर 261 टेस्ट खेले हैं जिनमें से 97 में उसे जीत और 52 में हार मिली है जबकि 111 मैच ड्रा हुए हैं और एक मैच टाई रहा है।
और पढ़ें: GST में कटौती पर BJP ने PM को तो, कांग्रेस ने राहुल को दिया क्रेडिट
आपको बता दे कि श्रीलंका ने भारत में आज तक 1 भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय टीम कर रही है उसे देखकर भारत का पलड़ा भारी लग रहा है। हाल में ही भारतीय टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था जहां टेस्ट, वनडे और T20 में श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया था।
और पढ़ें: अखिलेश यादव श्रीकृष्ण की मूर्ति का सैफई में करेंगे अनावरण
Source : News Nation Bureau