श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले प्रेसिडेंट इलेवन से अभ्यास मैच, रोहित और राहुल पर होंगी नजरें

रोहित शर्मा ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे और फिर इंडियन प्रीमियर लीग में नजर आए।

रोहित शर्मा ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे और फिर इंडियन प्रीमियर लीग में नजर आए।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले प्रेसिडेंट इलेवन से अभ्यास मैच, रोहित और राहुल पर होंगी नजरें

रोहित शर्मा (फाइल फोटो-पीटीआई)

श्रीलंका के खिलाफ 26 जुलाई से शुरू हो रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया कोलंबो में शुक्रवार से प्रेसिंडेट-11 के खिलाफ अपने दो दिवसीय अभ्यास मैच में उतरेगी।

Advertisment

इस मैच में टीम इंडिया के दो धुरंधर बल्लेबाजों रोहित शर्मा और केएल राहुल पर नजरें होंगी जो चोट से वापसी करते हुए लंबे समय बाद किसी टेस्ट मैच में खेलेंगे।

रोहित शर्मा ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे और फिर इंडियन प्रीमियर लीग में नजर आए।

टीम इंडिया के लिए वह चैम्पियंस ट्रॉफी में नजर आए और 300 से ज्यादा रन बनाए। हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे के लिए उन्हें चयनकर्ताओं ने आराम देने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान को आईपीएल फेमा मामले में ईडी का समन, 23 जुलाई को पेश होने का निर्देश

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में छह अर्धशतक लगाने वाले केएल राहुल भी वापसी कर रहे हैं। यह अभ्यास मैच रवि शास्त्री के लिए भी बतौर कोच पहला मैच होगा।

ये अभ्यास मैच कप्तान विराट कोहली के लिए अपनी ताकत आजमाने का मौका होगा। साथ ही अभ्यास मैच से लंबे समय बाद वापसी कर रहे टीम इंडिया के दो तेज गेंदबाजों इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की फिटनेस और फॉर्म को जांचने का भी मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: ICC Women's World Cup,Ind vs Aus: जानिए 171 रन की पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर कौन है

Source : News Nation Bureau

Team India Virat Kohli Rohit Sharma Sri Lanka kl-rahul
Advertisment