New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/28/pantandrahulbcci2ndodi-10.jpg)
Rahul, Pant( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Rahul, Pant( Photo Credit : Social Media)
India vs Sri Lanka Series 2023: श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने देर रात को टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. बीसीसीआई ने जब भारतीय टीम का ऐलान किया तो इसमें कई चौंकाने वाले फैसले मिले हैं. ऋषभ पंत को दोनों सीरीज में मौका नहीं मिला है तो वहीं केएल राहुल से उपकप्तानी छीन ली गई है. टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है, जबकि रोहित शर्मा वनडे सीरीज से टीम में वापसी करेंगे.
केएल राहुल से उपकप्तानी छीनी- श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में केएल राहुल को आराम दिया गया है. लेकिन वनडे में उनकी वापसी हो रही है. हालांकि वनडे में उनसे उपकप्तानी छीन ली गई है. उनकी जगह हार्दिक को उपकप्तानी दी गई है. केएल राहुल लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. यही वजह है कि उनपर अब एक्शन लिया गया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस खिलाड़ी की फॉर्म को देखकर दिल्ली कैपिटल्स खुशी से झूमी!
ऋषभ पंत पर लिया गया कड़ा फैसला- श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में पंत को आराम दिया गया है, लेकिन उन्हें वनडे टीम में नहीं चुना गया है. बताया गया है कि उनके घुटनों में तकलीफ है. टी20 में आराम और वनडे में ना चुना जाना सवाल खड़ा करता है. बता दें कि ऋषभ पंत व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव को मिला प्रमोशन- साल 2022 में सूर्याकुमार यादव का कमाल का प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अपने बल्ले से धमाल मचाया है. उन्हें इसका इनाम भी मिला है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें उपकप्तानी सौंपी गई है.
ईशान किशन पर सेलेक्टर्स ने जताया भरोसा- ईशान किशन को जब भी टीम इंडिया में मौका है उन्होंने इसे भुना है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में उन्होंने दोहरा शतक लगाया था. उनके कमाल के फॉर्म को देखते हुए उन्हें टी20 और वनडे दोनों सीरीज में चुना गया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: इन खिलाड़ियों के नाम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी, अब IPL की बारी
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, मुकेश कुमार टीम में शामिल हैं.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अक्षर पटेल टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
HIGHLIGHTS