IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक की अग्निपरीक्षा, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
hardik pandya ap 0 sixteen nine

Chahal, Pandya( Photo Credit : Social Media)

India vs Sri Lanka T20 Series: भारत और श्रीलंका के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेला जाना है. टी20 सीरीज का आगाज 3 जनवरी से हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं वनडे टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी होगी. श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का घरेलू सीरीज में दबदबा रहा है. हालांकि टीम इंडिया एशियाई चैंपियन श्रीलंका को हल्के में नहीं लेना चाहिए.

Advertisment

यह भी पढ़ें:  IND vs SL T20: श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में ऐसा रहा है भारत का रिकॉर्ड, आंकड़े चौंका देंगे

भारत-श्रीलंका का कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और श्रीलंका का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर किया जाएगा. वहीं डिजनी प्लस हॉटस्टार (Hotstar) पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) (फ्री टू एयर) पर भी लाइव देखा जा सकता है.  

तीनों टी20 मैच का शेड्यूल और टाइमिंग क्या है?

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा. दूसरा 5 जनवरी को पुणे (Pune) और तीसरा मैच 7 जनवरी को राजकोट (Rajkot) में खेला जाएगा. टी20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: 'उनकी कमी खलेगी लेकिन टीम का लक्ष्य..', पंत के एक्सीडेंट पर हार्दिक का बयान

तीनों वनडे मैच का शेड्यूल क्या है?

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा. दूसरा वनडे मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता में और तीसरा मुकाबले 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. सभी वनडे मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. 

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), दीपक राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

श्रीलंका का भारत दौरा:

पहला टी20 - 3 जनवरी, मुंबई
दूसरा टी20 - 5 जनवरी, पुणे
तीसरा टी20 - 7 जनवरी, राजकोट
पहला वनडे - 10 जनवरी, गुवाहाटी
दूसरा वनडे - 12 जनवरी, कोलकाता
तीसरा वनडे - 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम 

india vs sri lanka live streaming Rishabh Pant accident पंत पर हार्दिक पांड्या का बयान hardik pandya ind vs sl India VS Sri Lanka india vs sri lanka head to head hardik pandya on rishabh pant accident hardik pandya india vs sri lanka schedule Team India
      
Advertisment