IND vs SL: पहले ही दिन भारत की स्थिति मजबूत, बुमराह-शमी का चला जादू

भारतीय टीम पहली पारी में 10 विकेट खोकर 252 रनों का स्कोर किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 86 रन पर ही 6 विकेट गंवा दी है.

भारतीय टीम पहली पारी में 10 विकेट खोकर 252 रनों का स्कोर किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 86 रन पर ही 6 विकेट गंवा दी है.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Team India

Team India ( Photo Credit : Twitter- @BCCI)

भारत और श्रीलंका के बीच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन खेला गया. भारतीय टीम श्रीलंका से काफी मजबूत स्थिति में हो गई है. सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला डे-नाइट खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम पहली पारी में 10 विकेट खोकर 252 रनों का स्कोर किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 86 रन पर ही 6 विकेट गंवा दी है.

Advertisment

भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने न सिर्फ एक छोर को संभाला बल्कि 92 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर को 92 रनों की बदौलत टीम इंडिया 252 रनों का स्कोर करने में सफल हुई है. अय्यर के अलावा रिषभ पंत ने 39 रन, विराट कोहली ने 23 रन, हनुमा बिहारी ने 31 रन और रोहित शर्मा ने 15 रन की पारी खेली. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: RCB के नए कप्तान डुप्लेसिस का ऐसा रहा है आईपीएल सफर

श्रेयस अय्यर को छोड़ दें तो कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. जबकि दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई गेंदबाज नतमस्तक दिखे. जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट तो मोहम्मद शमी ने 2 विकेट अपने नाम किया. इसके साथ ही अक्षर पटेल ने भी एक विकेट झटका है.  

mohammed shami Jaspreet Bumrah India VS Sri Lanka Rohit Sharma Virat Kohli ind-vs-sl
Advertisment