India Vs SLBPXI: कुलदीप और रविंद्र जडेजा की फिरकी के कमाल के बाद लोकेश राहुल की फिफ्टी

टॉस हारने के बाद गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहले श्रीलंका प्रेसिडेंट इलेवन को 187 रनों पर समेटा और फिर दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं।

टॉस हारने के बाद गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहले श्रीलंका प्रेसिडेंट इलेवन को 187 रनों पर समेटा और फिर दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
India Vs SLBPXI: कुलदीप और रविंद्र जडेजा की फिरकी के कमाल के बाद लोकेश राहुल की फिफ्टी

कुलदीप यादव (फाइल फोटो)

कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की फिरकी के कमाल और फिर लोकेश राहुल की हाफसेंचुरी की बदौलत टीम इंडिया ने कोलंबो में श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास के पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

Advertisment

टॉस हारने के बाद गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहले श्रीलंका प्रेसिडेंट इलेवन को 187 रनों पर समेटा और फिर दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं। इस लिहाज से टीम इंडिया अब भी 52 रन पीछे हैं।

कप्तान विराट कोहली 46 गेंदों पर 34 रन और अजिंक्य रहाणे 38 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका को झटका, कप्तान दिनेश चांडीमल अस्पताल में भर्ती

भारत की शुरुआत खराब रही और लोकेश राहुल के साथ खेलने उतरे अभिनव मुकुंद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। लोकेश राहुल ने इसके बाद चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी को संभाला और 54 रनों की पारी खेली। 46 रन के कुल योग पर भारत को दूसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा।

लोकेश राहुल तीसरे बल्लेबाज के तौर पर पवेलियन लौटे। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की खबर ली और 55.5 ओवरों में 187 रनों पर समेट दिया। कुलदीप यादव ने 14 रन देकर चार विकेट और जडेजा ने 31 रन देकर तीन विकेट झटके। मोहम्मद शमी ने दो विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें: US ओपन बैडमिंटन: समीर और कश्यप भिड़ेंगे क्वॉर्टर फाइनल में, मनु अत्री-सुमित की जोड़ी भी अंतिम-8 में

श्रीलंका प्रेसिडेंट इलेवन की ओर से दानुष्का गुणाथिलाका ने सबसे अधिक 74 और लाहिरू थिरिमाने ने 59 रन की पारियां खेलीं। लेकिन इन दोनों के अलावा जडेजा और कुलदीप की फिरकी के आगे और कोई श्रीलंकाई बल्लेबाज नहीं टिक सका। जडेजा-कुलदीप की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका ने अपने अंतिम 6 विकेट केवल 46 रन के भीतर गंवा दिए।

यह भी पढ़ें: पुदुचेरी में किरण बेदी को पोस्टर में दिखाया हिटलर, कांग्रेस पर लगा आरोप

HIGHLIGHTS

  • श्रीलंका प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ भारत को खेलना है दो दिवसीय अभ्यास मैच
  • राविंद्र जडेजा ने तीन और कुलदीप यादव ने लिए चार विकेट, भारत अब भी 52 रन पीछे

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli INDIA Sri Lanka test-series Kuldeep Yadav Ravindra Jadeja
Advertisment