गौतम गंभीर ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगा...', पूर्व वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, जानें क्यों?

Joginder Sharma on Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम में एक नया युग शुरू हो गया है, लेकिन क्या गौतम गंभीर बतौर हेड कोच लंबे समय तक टिक पाएंगे?

Joginder Sharma on Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम में एक नया युग शुरू हो गया है, लेकिन क्या गौतम गंभीर बतौर हेड कोच लंबे समय तक टिक पाएंगे?

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
Joginder Sharma on Gautam Gambhir

Joginder Sharma on Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने हाल ही में गौतम गंभीर के बारे में बड़ा बयान दिया है. गौतम गंभीर ने बतौर हेड कोच श्रीलंका के खिलाफ जारी सीरीज से अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है. जोगिंदर शर्मा, जो 2007 के टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे, ने कहा कि गंभीर हेड कोच बन तो गए हैं, लेकिन वो ज्यादा दिनों तक इस पद पर टिकने वाले नहीं हैं.

Advertisment

 

गंभीर ज्यादा दिन टिकेंगे नहीं: जोगिंदर शर्मा

जोगिंदर शर्मा ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि गंभीर टीम को संभालने वाले हैं लेकिन ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएंगे. उन्होंने इसके पीछे तीन बड़ी वजह बताई.

तीन बड़ी वजहें

पहली वजह ये है कि गौतम गंभीर के फैसले कई बार ऐसे होते हैं जो दूसरों को पसंद नहीं आते. दूसरी वजह ये है कि वो सीधी बात करने वाला आदमी है, किसी के पास नहीं जाता, और चापलूसी करने वाला नहीं है. तीसरी वजह ये है कि वो कभी क्रेडिट लेने के पीछे नहीं भागता, बस अपना काम करता है.

गंभीर की नई भूमिका

गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया है. उन्होंने इस नई जिम्मेदारी को लेकर कहा कि वो एक टी20 वर्ल्ड चैंपियन और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के रनरअप टीम को संभाल रहे हैं. उनकी जिम्मेदारी इस सफल टीम को और आगे ले जाना है.

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत

गौतम गंभीर के सफर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ हुई है. टी20 श्रृंखला में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराया. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा और दूसरे मुकाबले में भारत को कोलंबो में 32 रन से हार का सामना करना पड़ा 

जोगिंदर शर्मा का बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन गया है. अब देखना होगा कि गौतम गंभीर अपने नए रोल में कितने समय तक टिकते हैं और टीम को किस हद तक सफल बना पाते हैं.

Joginder Sharma on Gautam Gambhir
      
Advertisment