/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/14/team-india-41.jpg)
Team India( Photo Credit : File Photo)
भारतीय टीम ने बेंगलुरु टेस्ट में श्रीलंका को 238 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा करने के साथ ही क्लीन स्वीप कर दिया है. भारतीय टीम ने जिस तरह से खेल दिखाया है, वो काबिले तारीफ है. आपको बता दें भारतीय टीम ने तीसरे ही दिन मुकाबला अपने नाम किया. भारतीय टीम ने श्रीलंका को जीत के लिए 419 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में श्रीलंका की टीम 208 रन पर ही ढेर हो गई.
भारतीय टीम के लिए डे-नाइट टेस्ट काफी लकी साबित हो रहा है. क्योंकि चार डे-नाइट टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम की यह तीसरी जीत है. डे-नाइड टेस्ट मुकाबलों पर नजर डालें तो साल 2017 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डंस के मैदान पर पहला मुकाबला खेला था. पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया में जीत दर्ज की थी. दूसरा डे-नाइट टेस्ट भारतीय टीम ने साल 2021 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था.
तीसरा डे-नाइट टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत हुई थी. टीम इंडिया ने चौथा मुकाबला आज जीत कर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया श्रीलंका पर पूरे मैच के दौरान चढ़ी रही. यही वजह है कि तीसरे ही दिन भारतीय टीम जीत दर्ज करने में सफल हुई है.
Source : Sports Desk