IND vs SL: श्रीलंकाई चीतों पर हमेशा भारी पड़े हैं भारतीय शेर, आंकड़े दे रहे गवाही

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज मंगलवार से हो रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम है, क्योंकि टीम इंडिया इस सीरीज के साथ ही वर्ल्ड कप की तैयारी की भी शुरुआत करेगी....

author-image
Satyam Dubey
New Update
Team India vs Sri Lanka

Team India vs Sri Lanka ( Photo Credit : File Photo)

India vs Sri Lanka Head To Head in ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज मंगलवार से हो रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम है, क्योंकि टीम इंडिया इस सीरीज के साथ ही वर्ल्ड कप की तैयारी की भी शुरुआत करेगी. डसून शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम के लिए भी ये सीरीज उतनी ही इंपॉर्टेंट है, जितनी टीम इंडिया के लिए. आज हम आपको श्रीलंकाई चीतों और भारतीय शेरों के बीच भिड़ंत होने वाले आंकड़ों के बारे में बताएंगे. जिससे आप समझ पाएंगे, कि किस टीम की पलड़ा भारी है. 

Advertisment

मंगलवार से शुरू होनो वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज की भी मेजबानी टीम इंडिया कर रही है. पुराने आंकड़ों पर गौर करें तो टीम इंडिया का ही दबदबा रहने वाला है. पहला वनडे मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. अब देखना है कि इस सीरीज को कौन सी टीम जीतने में सफल होती है. 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे में इस दिग्गज खिलाड़ी का बोलबाला, कांपते हैं गेंदबाज

भारत और श्रीलंका के बीच ODI के आंकड़े

भारतीय शेरों और श्रीलंकाई चीतों के बीच वनडे में अब तक 162 मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान भारतीय शेरों का दबदबा रहा है. क्योंकि टीम इंडिया 93 वनडे मैच अपने नाम करने में सफल हुई है. जबकि श्रीलंका को 57 मुकाबलों में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच भिडंत में एक मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ है. वहीं, 11 मुकाबलों में कोई परिणाम नहीं निकल पाया है. अब इन आंकड़ों पर गौर करें तो टीम इंडिया जब भी श्रीलंका से भिड़ी है, दो गुना बार जीतने में सफल हुई है. 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: इस भारतीय खिलाड़ी का श्रीलंका के खिलाफ धांसू प्रदर्शन, इंडिया की टेंशन दूर

घर में भी टीम इंडिया का दबदबा

टीम इंडिया जब भी अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबला खेली है तो यहां भी टीम इंडिया का ही दबदबा रहा है. टीम इंडिया की मेजबानी में श्रीलंका 41 वनडे मुकाबले खेली है. यहां भी टीम इंडिया श्रीलंका को रौंदती हुई नजर आई है. टीम इंडिया अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ 30 वनडे मुकाबले जीती है. जबकि श्रीलंका, इंडिया को उसके घर में सिर्फ 8 मुकाबलों में हरा पाई है. वहीं, तीन मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. यानि की भारत और श्रीलंका के बीच जब भी आमना-सामना हुआ है, ज्यादा बार टीम इंडिया ने मुकाबला जीता है. 

India VS Sri Lanka ind vs sl head to head india vs sri lanka head to head dasun sanaka rohit sharna India vs Sri Lanka ODI india vs sri lanka odi match Virat Kohli ind-vs-sl
      
Advertisment